MP Board Class 11th Biology Varshik Paper 2024 PDF
MP Board Class 11th Biology Varshik Paper 2024 PDF :-
Biology Annual Exam Paper Class 11th 2024 :-
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए – (1×6=6)
(i) द्विपद नामकरण पद्धति के प्रतिपादक थे –
(अ) चार्ल्स डार्विन (ब) श्लीडेन व श्वान
(स) बेंथम व हुकर (द) कैरोलस लीनियस
(ii) पांच जगत वर्गीकरण में एक कोशिकीय यूकैरियोटिक जीवो को किस समूह में रखा गया है –
(अ) मोनेरा में (ब) प्रोटीस्टा में
(स) फंगाई में (द) प्लांटी में
(iii) 'तालाब का रेशम’ किस पौधे का सामान्य नाम है –
(अ) कोरोलाइना (ब) स्पाइरोगायरा
(स) सिलैजिनेला (द) क्लोरेला
(iv) निम्नलिखित में से किस संघ में पॉलीप तथा मेड्यूसा अवस्थाएं पाई जाती है –
(अ) पोरीफेरा (ब) सिलेनटेट्रा
(स) प्रोटोजोआ (द) हाइड्रिला
(v) कोशिका सिद्धान्त किनके द्वारा प्रस्तावित किया गया –
(अ) श्लीडेन एवं श्वान (ब) सटन एवं बावेरी
(स) वाटसन एवं क्रिक (द) डार्विन एवं वेलेस
(vi) वाटसन एवं क्रिक के अनुसार DNA के एक चक्र में कितने न्यूक्लियोटाइड्स पाये जाते हैं –
(अ) 10 (ब) 11
(स) 12 (द) 13
Choose the correct option and write –
(i) The proponent of binomial nomenclature system was –
(a) Charles Darwin (b) Schleiden and Schwann
(c) Bentham and Hooker (d) Carolus Linnaeus
(ii) In which group have unicellular eukaryotic organisms been placed in the five
kingdom classification –
(a) Monera (b) Protista
(c) Fungi (d) Plantae
(iii) ‘Pond silk’ is the common name of which plant –
(a) Corolla (b) Spirogyra
(c) Selaginella (d) Chlorella
(iv) In which of the following phyla, polyp and medusa stages are found –
(a) Porifera (b) Coelantetra
(c) Protozoa (d) Hydrilla
(v) By whom was the cell theory proposed –
(a) Schleiden and Schwann (b) Sutton and Baveri
(c) Watson and Crick (d) Darwin and Welles
(vi) According to Watson and Crick, how many nucleotides are found in one cycle of
DNA –
(a) 10 (b) 11
(c) 12 (d) 13
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए– (1×6=6)
(i) वह स्थान जहां पर पौधों के नमूने एकत्रित करके रखे जाते हैं उसे………………………..कहां जाता है।
(ii) सबसे ऊंचा एंजियोस्पर्म………………………….है।
(iii) संघ अर्थोपोडा में……………………….प्रकार की सममिति पाई जाती है।
(iv) द्वि-बीजपत्री पौधों की पत्तियों में……………………….शिराविन्यास पाया जाता है।
(v) न्यूक्लियोटाइड्स, फॉस्फोरिक अम्ल, पेन्टोज शर्करा तथा……………………….के बने होते हैं।
(vi) समसूत्री कोशिका विभाजन में अनुवांशिक रूप से……………..………कोशिकाओं का निर्माण होता हैं।
Fill in the blanks –
(i) The place where plant samples are collected and kept is called……………………..
(ii) The highest angiosperm is……………………..
(iii) ……………………….. type of symmetry is found in phylum Arthropoda.
(iv) ………………….. venation is found in the leaves of dicotyledon plants.
(v) Nucleotides are made up of phosphoric acid, pentose sugar and…………………….
(vi) In mitotic cell division, genetically……………….. cells are formed.
प्रश्न 3. सही जोड़ी बनाकर लिखिए - (1×5=5)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) ओक्सिन (a) यूरिनरी ब्लैडर
(ii) मैगनीज (b) कैम्बियल कोशिका विभाजन
(iii) बोमेनसम्पुट (c) मैकोन्यूट्रीएन्टस
(iv) माइकोप्लाज्मा (d) द्वितीयक वृद्धि
(v) यीस्ट (e) मोनेरा
(f) किण्वन
Write in the correct pair -
Column (A) Column (B)
(i) Auxin (a) Urinary bladder
(ii) Manganese (b) Cambial cell division
(iii) Bomansum (c) Macronutrients
(iv) Mycoplasma (d) Secondary growth
(v) Yeast (e) Monera
(f) fermentation
प्रश्न 4. सत्य / असत्य का चयन करके लिखिए – (1×6=6)
(i) ग्लाइकोलाइसिस की क्रिया कोशिका द्रव में संपन्न होती है।
(ii) ब्रायोफाइट केवल नम छायादार स्थानों पर पाए जाते हैं।
(iii) प्रकाश-संश्लेषण की दर हरे प्रकाश में सबसे अधिक होती है।
(iv) 80S राइबोसोम 60S व 40S इकाइयों से मिलकर बना होता है।
(v) अमीनो अम्लों में COOH समूह नहीं पाया जाता है।
(vi) कुछ स्तनियों को छोड़कर सभी स्तनियों में 14 कपाल तंत्रिकायें होती है।
Select True / False and write –
(i) The process of glycolysis takes place in cell fluid.
(ii) Bryophytes are found only in moist shady places.
(iii) The rate of photosynthesis is highest in green light.
(iv) 80S ribosome is made up of 60S and 40S units.
(v) COOH group is not found in amino acids.
(vi) Except a few mammals, all mammals have 14 cranial nerves.
प्रश्न 5. एक वाक्य में उत्तर दीजिए– (1×5=5)
(i) शैवालों में पाए जाने वाले वर्णक का नाम लिखिए।
(ii) अस्थि को अस्थि से जोडने वाले ऊतक क्या कहलाते है?
(iii) मटर का वानस्पतिक नाम लिखिए।
(iv) अंतरावस्था की किस अवस्था को शांत अवस्था कहा जाता है।
(v) प्रोटीन अणू में अमीनों अम्ल अणुओं के बीच पाया जाने वाला बंध क्या कहलाता है।
Answer in one sentence –
(i) Write the name of the pigment found in algae.
(ii) What are the tissues connecting bone to bone called?
(iii) Write the botanical name of pea.
(iv) Which state of interphase is called calm state?
(v) What is the bond found between amino acid molecules in a protein molecule
प्रश्न 6. समष्टि को परिभाषित कीजिए । (2)
Define population.
अथवा / OR
आर्ची बैक्टीरिया को जीवित जीवाश्म क्यों कहा जाता है ।
Why are archaebacteria called living fossils?
प्रश्न 7. द्वि-निषेचन को स्पष्ट कीजिए। (2)
Explain double fertilization.
अथवा / OR
खुले परिसंचरण तंत्र तथा बंद परिसंचरण तंत्र में 2 अंतर लिखिये ।
Write 2 differences between open circulatory system and closed circulatory system.
प्रश्न 8. 70S और 80S राइबोसोम में 'S' का क्या अर्थ है? (2)
What does the 'S' stand for in 70S and 80S ribosomes?
अथवा / OR
प्रोकैरियोटिक कोशिका और यूकैरियोटिक कोशिका में कोई दो अंतर लिखिए ।
Write any two differences between prokaryotic cell and eukaryotic cell.
प्रश्न 9. केचुएं को किसानों का मित्र क्यों कहा जाता है ? (2)
Why are earthworms called friends of farmers?
अथवा / OR
उपास्थि व अस्थि में कोई दो अंतर लिखिए।
Write any two differences between cartilage and bone.
प्रश्न 10. न्यूक्लियोटाइड क्या है? इनके दो उदाहरण लिखिए। (2)
What is a nucleotide? Write two examples of these.
अथवा / OR
कोशिका चक्र की Go अवस्था को प्रशान्त अवस्था क्यों कहा जाता है।
Why is the Go stage of the cell cycle called the quiescent stage?
प्रश्न 11. ब्लैकमेन का सीमाकारक सिद्वात लिखिए। (2)
Write Blackman's limiting principle.
अथवा / OR
किण्वन की क्रिया को स्पष्ट कीजिए।
Explain the process of fermentation.
प्रश्न 12. बृहद जैव अणु क्या है ? दो उदाहरण लिखिए। (2)
What is a macromolecule? Write two examples.
अथवा / OR
पौधे के किस हार्मोन्स को तनाव हार्मोन कहते हैं और क्यों ?
Which plant hormones are called stress hormones and why?
प्रश्न 13. जालिकावत व समानातंर शिराविन्यास में कोई तीन अंतर लिखिए । (3)
Write any three differences between reticulate and parallel venation.
अथवा / OR
समसूत्री विभाजन को समीकरण विभाजन क्यों कहा जाता है ?
Why is mitosis called equational division?
प्रश्न 14. पादप कोशिका एवं जंतु कोशिका में कोई तीन अंतर लिखिए । (3)
Write any three differences between plant cell and animal cell.
अथवा / OR
शैवालों के तीन प्रमुख लक्षण लिखिये ।
Write three main characteristics of algae.
प्रश्न 15. ससीमाक्षी व असीमाक्षी पुष्पक्रम में कोई तीन अंतर लिखिए। (3)
Write any three differences between sasimakshi and asimakshi inflorescence.
अथवा / OR
केन्द्रक के कार्यों का उल्लेख कीजिए।
Mention the functions of the nucleus.
प्रश्न 16. पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए । (3)
Make a labeled diagram of a plant cell.
अथवा / OR
तंत्रिका (न्यूरॉन) का नामांकित चित्र बनाइए।
Draw a labeled diagram of a neuron.
प्रश्न 17. प्रोटीन के चार प्रमुख कार्य लिखिए। (4)
Write four main functions of protein.
अथवा / OR
DNA एवं RNA में चार अन्तर लिखिए।
Write four differences between DNA and RNA.
प्रश्न 18. किण्वन की क्रिया को स्पष्ट करते हुए इसके महत्व लिखिए । (4)
Explain the process of fermentation and write its importance.
अथवा / OR
समसूत्री व अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन में कोई चार अंतर लिखिए।
Write any four differences between mitotic and meiotic cell division.
प्रश्न 19. C3 और C4 पौधों में कोई चार अंतर लिखिए। (4)
Write any four differences between C3 and C4 plants.
अथवा / OR
ग्लाइकोलाइसिस तथा क्रेब्स चक्र में कोई चार अंतर लिखिए।
Write any four differences between glycolysis and Krebs cycle.
प्रश्न 20. मूत्र निर्माण की क्रियाविधि को इसके विभिन्न चरणों की सहायता से स्पष्ट कीजिए। (4)
Explain the mechanism of urine formation with the help of its various stages.
अथवा / OR
बसंतीकरण की क्रिया को स्पष्ट करते हुए इसका महत्व लिखिए।
Explain the process of vernalization and write its importance.
Post a Comment