MP Board Class 11th Hindi Varshik Paper 2024 PDF
MP Board Class 11th Hindi Varshik Paper 2024 PDF :-
Hindi Annual Exam Paper Class 11th 2024 :-
प्र.1 सही विकल्प चयन करके लिखिए - (1×6=6)
(i) हिन्दी साहित्य का स्वर्णयुग कहलाता हैं।
(अ) आदिकाल (ब) भक्तिकाल
(स) रीतिकाल (द) आधुनिककाल
(ii) मीरा ने श्री कृष्ण को किस रूप में स्वीकार किया है?
(अ) ईश्वर के रूप में (ब) पति के रूप में
(स) आराध्य के रूप में (द) सखा के रूप में
(iii) जहाँ कारण होने पर भी कार्य न हो वहाँ अलंकार होता है –
(अ) व्यतिरेक (ब) विभावना
(स) विशेषोक्ति (द) विरोधाभास
(iv) नमक का दरोगा कहानी का प्रकाशन वर्ष है –
(अ) 1924 (ब) 1914
(स) 1934 (द) 1904
(v) अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद होते हैं –
(अ) दो प्रकार (ब) तीन प्रकार
(स) पांच प्रकार (द) आठ प्रकार
(vi) कुंई की खुदाई किससे की जाती है –
(अ) फावड़े से (ब) गेंती से
(स) बसौली से (द) खुरपी से
प्र.2 रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्दों का चयन कर कीजिए - (1×6=6)
(i) घर की याद कविता…………..…………….ऋतु में लिखी गई है। (वर्षा ऋतु / ग्रीष्म ऋतु / शरद ऋतु)
(ii) जिस वाक्य में विशेष अर्थ का बोध हो वहाँ………………...शब्दशक्ति होती है। (अभिधा / लक्षणा / व्यंजना)
(iii) पंडित अलोपीदीन का…………..…………..पर अखण्ड विश्वास था। (सरस्वती / सोना / लक्ष्मी )
(iv) वह परिश्रम करता तो अधिक सफल होता……….……..वाक्य है। (प्रश्नवाचक / संकेतवाचक / संदेहवाचक)
(v) चित्रपट संगीत का मुख्य गुण धर्म……………………..........है । ( चपलता / वाणी / गंभीरता )
(vi) हिंदी का पहला साप्ताहिक पत्र…………………………..है । ( भारत भारती / उदंत मार्तंड / कर्मवीर )
प्र.3 सही जोड़ी बनाइए - (1×7=7)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) त्रिलोचन (क) एनकोडिंग
(ii) अक्क महादेवी (ख) रिमाइंडर
(iii) कृश्नचंदर (ग) 'आलो-आंधारि’
(iv) महाकव्य (घ) तुम भी आ गये
(v) निपात (ड़) 'हे भूख! मत मचल’
(vi) प्रबोध कुमार (च) 'चंपा काले अक्षर नहीं चीन्ती’
(vii) अनुस्मारक (छ) सर्ग में बंधी रचना
(ज) 'जामुन का पेड़’
(झ) 'सबसे ख़तरनाक’
प्र.4 एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए - (1×7=7)
(i) जगत क्या देखकर मोहित हो रहा है?
(ii) रस की निष्पत्ती में सहायक तत्वों के नाम लिखिए ।
(iii) नमक का दरोगा कहानी के अंत में किसकी जीत हुई?
(iv) इच्छा वाचक वाक्य का एक उदाहरण लिखिए।
(v) लता जी की लोकप्रियता का मुख्य मर्म क्या है ?
(vi) सिनेमा के आविष्कार का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(vii) कवयित्री रोने के लिए क्या बचाना चाहती है ?
प्र.5 निम्नलिखित कथनों में से सत्य/असत्य का चयन करके लिखिए - (1×6=6)
(i) निर्मला पुतुल का जन्म आदिवासी परिवार में हुआ है।
(ii) छंद में गणों की संख्या 9 होती है।
(iii) गलता लोहा पाठ के लेखक शेखर जोशी हैं।
(iv) चित्त में उत्तेजना का संचार माधुर्य गुण में होता है।
(v) लोकोक्ति के पीछे कोई घटना या कहानी अवश्य होती है।
(vi) सरकारी पत्र अनौपचारिक पत्र की श्रेणी में आते हैं।
प्र.6 कबीर ने अपने आपको दीवाना क्यों कहा है ? (2)
अथवा
चंपा को किस बात पर अचरज होता है ? और क्यों ?
प्र.7 नई कविता की दो विशेषताएँ एवं दो कवियों के नाम लिखिए। (2)
अथवा
छायावादी काव्य की दो विशेषताएँ लिखिए ।
प्र.8 दोहा छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए । (2)
अथवा
वक्रोक्ति अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
प्र.9 महाकाव्य और खण्डकाव्य में दो अंतर लिखिए । (2)
अथवा
नाटक एवं एकांकी में कोई दो अंतर उदाहरण सहित लिखिए।
प्र.10 मुंशी वंशीधर ने अपना मित्र और पथ प्रदर्शक किसे बनाया ? (2)
अथवा
शिवशंभु के दो गायों की कहानी के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है ?
प्र.11 तकनीकी शब्द से क्या तात्पर्य है ? लिखिए। (2)
अथवा
शब्द-युग्म किसे कहते हैं ? यह कितने प्रकार का होता है ? नाम लिखिए।
प्र.12 राजभाषा और राष्ट्रभाषा में कोई दो अंतर लिखिए । (2)
अथवा
विज्ञापन लेखन में किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है? लिखिए।
प्र.13 निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तित करके लिखिए - (2)
(i) लुट्टन ढोलक को अपना गुरु मानता है । (निषेधवाचक)
(ii) गणित का प्रश्न पत्र बहुत कठिन है । (बिना अर्थ बदले नकारात्मक)
अथवा
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
(i) कई ऑफिसों के अधिकारी छुट्टी लेकर चले गए ।
(ii) बंदूक एक उपयोगी शस्त्र है ।
प्र.14 लता मंगेशकर के गायन की दो विशेषताएँ लिखिए । (2)
अथवा
राजस्थान में कुंई किसे कहते है ।
प्र.15 पीत पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं ? (2)
अथवा
डायरी लेखन की दो महत्वपूर्ण विशेषताएं लिखिए ।
प्र.16 कबीर अथवा मीरा का काव्य परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर लिखिए - (3)
(अ) दो रचनाएँ (ब) भाव पक्ष कला पक्ष (स) साहित्य में स्थान
प्र.17 प्रेमचंद अथवा मन्नू भंडारी का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर लिखिए - (3)
(अ) दो रचनाएँ (ब) भाषा - शैली (स) साहित्य में स्थान
प्र.18 दिए गय विषय का भाव पल्लवन कीजिए - (3)
चरित्र सबसे बड़ा धन है ।
अथवा
दो मित्रों के बीच परीक्षा की तैयारी पर चर्चा का संवाद लेखन कीजिए।
प्र.19 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए - (3)
सफलता प्राप्ति का मूल मंत्र है अपने समय का सदुपयोग करना सदुपयोग का अर्थ है सही उपयोग कार्य को
समझ कर तुरंत कार्य में लग जाना । जीवन में अनेक दबाव आते हैं अनेक व्यस्तताएँ आती हैं । व्यस्तताओं से
अधिक मन का आलस घेरता है । व्यवस्थाओं का बहाना बनाकर या आलस्य में घिरकर कार्यों को टाल देता है
उसकी सफलता भी टल जाती है । इसके विपरीत जो व्यक्ति सोच समझकर योजना पूर्वक कार्यों की ओर निरंतर
कदम बढ़ाता है एक न एक दिन ममता उसके चरण चूम लेती है आज के काम को कल पर डालने की प्रवृति
सबसे घातक है इस प्रवृत्ति के कारण मन में असंतोष बना रहता है अनेक कार्यों का बोझ बना रहता है और काम
को टालने की ऐसी आदत बन जाती है कि शुभ कार्य करने की घड़ी आती ही नहीं ।
प्रश्न – (i) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए ।
(ii) कौनसी प्रवृत्ति सबसे घातक है ?
(iii) निरंतर का विलोम शब्द लिखिए ।
अथवा
निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
बादल गरजो !
घेर घेर घोर गगन धाराधर ओ
ललित ललित , काले घुंघराले ,
बाल कल्पना के से पालि ,
वज छिपा नूतन कविता ,
फिर भर दो बादल , गरजो
प्रश्न – (i) काव्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
(ii) नूतन शब्द का पर्यायवाची लिखिए ।
(iii) उपर्युक्त काव्यांश का भावार्थ लिखिए ।
प्र.20 निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए - (4)
मेरे तो गिरधर गोपाल , दूसरो न कोई
जाके सिर मोर - मुकुट , मेरो पति सोई
छांड़ि दयी कुल की कानि , कहा करिहैं कोई ?
संतन ढिग बैठि - बैठि लोक लाज कोई ?
अंसुवन जल सींचि सींचि प्रेम बेलि बोई
अब त बेलि फैल गई आणंद - फल होई
अथवा
हम तौ एक-एक करि जांनां ।
दोई कहें तिनहीं कौ दोजग जिन नाहिंन पहिचांनां ।।
एकै पवन एक ही पानीं एकै जोति समांनां ।
एकै खाक गढ़े सब भांड़े एकै कोहरा सांनां ।।
प्र.21 निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए - (4)
दुनिया सोती थी , दुनिया की जीभ जागती थी । सवेरे देखिए तो बालक वृद्ध सब के मुंह से यही बात सुनाई
देती थी । जिसे देखिए वही पंडित जी के इस व्यवहार पर टीका टिप्पणी कर रहा था , निंदा की बौछारें हो रही थीं
मानो संसार से अब पापी का पाप कट गया
अथवा
मियाँ नसीरुद्दीन हमारी ओर कुछ ऐसे देखा कि उन्हें हमसे जवाब पाना हो । फिर बड़े ही मँजे अंदाज में कहा
कहने का मतल साहिब यह कि तालीम की तालीम भी बड़ी चीज़ होती है । ' आखिर एक दिन हुआ भी वैसा
ही । शरद ऋतु में भी आसमान में बादल छा गए और धुआंधार बारिश शुरू हुई । उसी बारिश में भीगकर दुर्गा
भागती हुई आई और उसने पेड़ के नीचे भाई के पास आसरा लिया । भाई - बहन एक दूसरे से
चिपक कर बैठे ।
प्र.22 परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बजाने पर रोक लगाने हेतु जो जिलाधीश को प्रार्थना पत्र लिखिए । (4)
अथवा
शाला शुल्क से मुक्ति हेतु विद्यालय के प्राचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए ।
प्र.23 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में निबंध लिखिए । (4)
(i) जल ही जीवन है
(ii) जीवन में खेलों का महत्व
(iii) विद्यार्थी जीवन और अनुशासन
(iv) वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता
(v) स्वच्छ भारत अभियान
F&Q :-
- Class 11th Hindi Varshik Paper 2024 MP Board
- Hindi Annual Exam Paper Class 11th 2024
- Class 11th Hindi Varshik Pariksha Ka Paper 2024
Post a Comment