MP Board Class 9th Social Science Varshik Paper 2024 PDF
MP Board Class 9th Social Science Varshik Paper 2024 PDF :-
Social Science Annual Exam Paper Class 9th 2024 :-
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) भारत किस महाद्वीप का हिस्सा है –
(अ) यूरोप (ब) अफ्रीका
(स) एशिया (द) ऑस्ट्रेलिया
(ii) भारत में प्राकृतिक वनस्पति पाये जाने वाले क्षेत्र कौन-से हैं –
(अ) हिमालय (ब) मरुस्थल
(स) मध्य भारत (द) उपरोक्त सभी
(iii) भारत के पड़ोसी देशों में किस का जनसंख्या घनत्व भारत से अधिक है –
(अ) पाकिस्तान (ब) म्यांमार
(स) नेपाल (द) बांग्लादेश
(iv) हिटलर का प्रमुख अर्थशास्त्री कौन था?
(अ) ह्यालमार शाख्त (ब) विलियम कैंसर
(स) जॉन एबर्ट (द) हिंडनबर्ग
(v) " लोकतंत्र जनता के लिये, जनता के द्वारा, जनता का शासन है उपरोक्त कथन है ।
(अ) अब्राहिम लिंकन (ब) मिस्टर चर्चिल
(स) प्रो . लास्की (द) प्रो गार्नर
(vi) एक विशेष अवधि में प्रति 1000 व्यक्तियों के पीछे मरने वालों की संख्या क्या कही जाती है?
(अ) शिशु मृत्यु दर (ब) मृत्यु दर
(स) जन्म दर (द) जीवन प्रत्याशा
Choose the correct option and write -
(i) India is a part of which continent?
(a) Europe (b) Africa
(c) Asia (d) Australia
(ii) Which are the areas where natural vegetation is found in India?
(a) Himalayas (b) Desert
(c) Central India (d) All of the above
(iii) Which of the neighboring countries of India has higher population density than
India?
(a) Pakistan (b) Myanmar
(c) Nepal (d) Bangladesh
(iv) Who was Hitler's chief economist?
(a) Hyalmar Schacht (b) William Cancer
(c) John Ebert (d) Hindenburg
(v) "Democracy is the government of the people by the people for the people" is the
above statement.
(a) Abraham Lincoln (b) Mr. Churchill
(c) Prof. Lasky (d) Pro Garner
(vi) What is the number of deaths per 1000 persons in a particular period?
(a) Infant mortality rate (b) Death rate
(c) Birth rate (d) Life expectancy
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए - (1×6=6)
(i) भारत की भूमि का क्षेत्रफल……………….……….वर्ग किलोमीटर है।
(ii) लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर बसना……………………...कहलाता है।
(iii)................................पुस्तक को क्रांन्ति का बाइवल कहा जाता है।
(iv) मानसून शब्द की उत्पत्ति……………………….भाषा के मौसिम शब्द से हुई है।
(v) स्थानांतरित कृषि को……………….……….कृषि भी कहा जाता है।
(vi) भारत में राष्ट्रपति का कार्यकाल....................................होता है।
Fill in the blanks -
(i) The land area of India is…..………………..square kilometers.
(ii) Settlement of people from one place to another is called……………………….
(iii)………………………book is called the Bible of Revolution.
(iv) The word monsoon has originated from the word mausim of.……………language.
(v) Shifting agriculture is also called……..……………..agriculture.
(vi) The tenure of the President in India is……………………..
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए - (1×6=6)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) दोआब (a) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वक्षण संघठन
(ii) फूलों की बौछार (b) दो नदियों के बीच का भाग
(iii) भारत का सविधान बना (c) कहवा
(iv) धारा (d) 26 नवम्बर 1949
(v) हरित क्रांति के जनक (e) किसी दस्तावेज का खास हिस्सा
(vi) निर्धनता रेखा का मापन (f) एम.एस. स्वामीनाथन
Write in the correct pair
Column (A) Column (B)
(i) Doab (a) National Sample Survey Organization
(ii) Shower of flowers (b) The area between two rivers
(iii) Constitution of India was made (c) Kahwa
(iv) Section (d) 26 November 1949
(v) Father of Green Revolution (e) Special part of any document
(vi) Measurement of poverty line (f) M.S. Swaminathan
प्रश्न 4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए - (1×6=6)
(i) भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित पड़ोसी देशों के नाम लिखिए।
(ii) भारत के अपवाह तंत्र को मुख्य रूप से कितने भागों में बांटा गया है।
(iii) जनसंख्या परिवर्तन को कितने प्रकार व्यक्त किया जाता है? नाम लिखो
(iv) सामूहिक खेतों को किस नाम से जाना जाता है?
(v) विश्व का सबसे बडा लोकतन्त्र वाला देश है।
(vi) बरसात के मौसम में किसान क्या उगाते है ?
Write answer in one word/sentence.
(i) Write the names of the neighboring countries located in the north-west of India.
(ii) Into how many parts is the drainage system of India mainly divided?
(iii) In how many ways is population change expressed? write name
(iv) By what name are collective farms known?
(v) It is the world's largest democratic country.
(vi) What do farmers grow during the rainy season?
प्रश्न 5 सत्य / असत्य का चयन कर लिखिए - (1×6=6)
(i) हिटलर गणतंत्र का समर्थक था।
(ii) भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है।
(iii) महात्मा गाँधी को राष्टपिता के नाम से जाना जाता है।
(iv) भारत मे बहुमत से चुनाव जीतने वाला दल सरकार बनाता है।
(v) लोकतांत्रिक व्यवस्था मे शासको को भी कानून का पालन करना होता है।
(vi) दुधावा राष्ट्रीय पार्क उत्तरप्रदेश में है।
Select true/false and write -
(i) Hitler was a supporter of the republic.
(ii) India is a secular state.
(iii) Mahatma Gandhi is known as the Father of the Nation.
(iv) In India, the party that wins the elections with majority forms the government.
(v) In a democratic system, rulers also have to follow the law.
(vi) Dudhawa National Park is in Uttar Pradesh.
प्रश्न 6 भारत के केंद्र शासित प्रदेशों के नाम लिखिए । (2)
Write the names of Union Territories of India.
अथवा / OR
भारत को विश्व में किन किन नामों से जाना जाता है ।
By what names is India known in the world?
प्रश्न 7 भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक कौन कौन से है ? (2)
What are the factors affecting the climate of India?
अथवा / OR
मौसम और जलवायु में क्या अंतर है ?
What is the difference between weather and climate?
प्रश्न 8 सदाबहार वन और पर्णपाती वनों में कोई दो अंतर लिखिए । (2)
Write any two differences between evergreen forests and deciduous forests.
अथवा / OR
भारत के दो प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों के नाम लिखिए ।
Write the names of two major national parks of India.
प्रश्न 9 मैग्रोव वन की दो विशेषताएं लिखिये । (2)
Write two characteristics of mangrove forest.
अथवा / OR
सदाबहार वन और पर्णपाती वनों में अंतर लिखिए। (कोई दो)
Write the difference between evergreen forests and deciduous forests. (any two)
प्रश्न 10 फ्रांसीसी समाज में कर व्यवस्था कैसी थी ? (2)
How was the tax system in French society?
अथवा / OR
18 वीं सदी में फ्रांसीसी समाज कितने वर्गों में बंटा था ?
Into how many classes was the French society divided in the 18th century?
प्रश्न 11 खूनी रविवार की घटना क्या थी ? (2)
What was the incident of Bloody Sunday?
अथवा / OR
पहला विश्व युद्ध कब से कब तक लड़ा गया ?
When and how long was the first world war fought?
प्रश्न 12 आरक्षित वन किसे कहते हैं ? (2)
What is reserved forest?
अथवा / OR
वनों से होने वाले प्रत्यक्ष लाभ लिखिए ?
Write the direct benefits of forests?
प्रश्न 13 वयस्क मताधिकार क्या है ? (2)
What is adult franchise?
अथवा / OR
लोकतंत्र की परिभाषा दीजिये ?
Give the definition of democracy?
प्रश्न 14 संविधान सभा के चार सदस्यों के नाम लिखिए । (2)
Write the names of four members of the Constituent Assembly.
अथवा / OR
संसदीय शासन प्रणाली क्या है ।
What is parliamentary system of government?
प्रश्न 15 गठबंधन सरकार किसे कहते है । (2)
What is the coalition government called?
अथवा / OR
हमारे में संविधान की व्याख्या का अधिकार किसे प्राप्त है ।
Who has got the right to interpret the constitution in us.
प्रश्न 16 शिक्षित बेरोजगारी से आप क्या समझते हैं ? (2)
What do you understand by educated unemployment?
अथवा / OR
शिशु मृत्यु दर से क्या अभिप्राय है ?
What is meant by infant mortality rate?
प्रश्न 17 मानव संसाधन अन्य संसाधनों से किस प्रकार अलग है ? (2)
How is human resource different from other resources?
अथवा / OR
मानव पूंजी निर्माण में स्वास्थ्य की भूमिका क्या हैं ?
What is the role of health in human capital formation?
प्रश्न 18 कर्क रेखा का भारत की जलवायु में महत्व है । कोई दो महत्व लिखिए । (3)
The Tropic of Cancer has significance in the climate of India. Write any two
importance.
अथवा / OR
भारत को उपमहाद्वीप की संज्ञा क्यों दी जाती है , तीन बिन्दुओं से स्पष्ट कीजिए ।
Explain with three points why India is given the name of subcontinent.
प्रश्न 19 रबी और खरीफ की फसल में अंतर बताइए । (3)
State the difference between Rabi and Kharif crops.
अथवा / OR
वन अधिनियम का चरवाहा समुदाय पर क्या प्रभाव पड़ा ?
What was the impact of the Forest Act on the pastoral community?
प्रश्न 20 लोकसभा की शक्तियों का वर्णन कीजिए । (3)
Describe the powers of the Lok Sabha.
अथवा / OR
राष्ट्रपति की कौन सी शक्तियों होती है समझाइयें ।
Explain what are the powers of the President.
प्रश्न 21 भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों को समझाइए । (4)
Explain the fundamental rights provided in the Indian Constitution.
अथवा / OR
भारतीय संविधान में वर्णित शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकार को समझाइये ।
Explain the educational and cultural rights mentioned in the Indian Constitution.
प्रश्न 22 भारत में निर्धनता के क्या कारण है ? लिखिये । (4)
What are the causes of poverty in India? Write down
अथवा / OR
वैश्विक निर्धनता परिदृश्य को स्पष्ट कीजिये ।
Explain the global poverty scenario.
प्रश्न 23 भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए- (4)
(अ) छोटा नागपुर का पठार (ब) बुंदेलखंड का पठार
(स) गंगा यमुना का पठार (द) विन्ध्याचल का पठार
(a) Chhota Nagpur plateau (b) Bundelkhand plateau
(c) Ganga Yamuna plateau (d) Vindhyachal plateau
अथवा / OR
भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए-
(अ) महानदी (ब) नदी कृष्णा
(स) यमुना (द) नर्मदा
Show the following on the map of India-
(a) Mahanadi (b) River Krishna
(c) Yamuna (d) Narmada
Watch On YouTube :-
F&Q :-
- MP Board Class 9th Social Science Varshik Paper 2024 PDF
- Social Science Varshik Paper Class 9th 2024
- Social Science Annual Exam Question Paper Class 9th
- Class 9th Samajik Vigyan Varshik Pariksha Ka Paper 2024
Post a Comment