MP Board Class 12th Economics Trimasik Paper 2024-25 PDF Download
MP Board Class 12th Economics Trimasik Paper 2024-25 PDF Download :-
Class 12th Economics Trimasik Paper 2024-25 PDF Download :-
त्रैमासिक परीक्षा – 2024–25
कक्षा – 12वी
विषय – अर्थशास्त्र
समय : 3 घण्टे पूर्णांक : 80
—-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
निर्देश : - i सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
ii प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, जिनके लिए 1×32=32 अंक निर्धारित है।
iii प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक कुल 10 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।
iv प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक कुल 04 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं।
v प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक कुल 04 प्रश्न है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) उत्पादन के घटक होते है?
(अ) दो (ब) तीन (स) चार (द) पांच
(ii) निम्न में से मध्यवर्ती बस्तु है?
(अ) टीवी (ब) मशीन (स) लकड़ी (द) कोयला
(iii) साम्य कीमत का निर्धारण निम्न में से किसके द्वारा स्थापित होता है –
(अ) मांग (ब) पूर्ति (स) (अ) व (ब) दोनो (द) इनमें से कोई नहीं
(iv) इनमें से कोन-सी परिवर्तनशील लागत है –
(अ) सम्पति कर (ब) कचे माल की लागत (स) ब्याज भुगतान (द) उपरोक्त सभी
(v) जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता?
(अ) ऋणात्मक होती है (ब) धनात्मक होती है (स) शून्य होती है (द) उपरोक्त सभी
(vi) अर्थव्यवस्था में क्षेत्र होते हैं ?
(अ) दो (ब) तीन (स) चार (द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (1×6=6)
(i) पूर्ति की कीमत लॉच……………………..प्रकार की होती है।
(ii) कुल उपयोगिता………………………उपयोगताओ का योग होती है|
(iii) उपहार…….……………….आय है ।
(iv) औसत आगम……………………के बराबर होता है।
(v) मांग का नियम एक.............................दृष्टिकोण है।
(vi) पूर्ति एक………………………अवधारणा है।
प्रश्न 3. सत्य / असत्य का चयन करके लिखिए – (1×6=6)
(i) सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक भी हो सकती है।
(ii) सूक्ष्म अध्ययन समष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित है।
(iii) वर्तमान समय में कोई भी अर्थव्यवस्था बंध अर्थव्यवस्था नहीं है।
(iv) बाजार मूल्य काल्पनिक होता है।।
(v) यदि कुल - आगम स्थिर है तो औसत आगम भी स्थिर होगा।
(vi) भारत में मिश्रित आर्थिक प्रणाली को अपनाया गया।
प्रश्न-4 सही जोड़ी बनाइए- (1×7=7)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) उत्पादन की तकनीक की समस्या (a) मांग तक में दाहिनी और परिवर्तन
(ii) मांग में वृद्धि (b) अधिसामान्य लाभ
(iii) भवन का किराया (c) कुल उत्पादन का योग
(iv) कुल उत्पादन (d) परिवर्तनशील साधन
(v) श्रम (e) लाभ में कमी
(vi) TR >TC (f) क्या उत्पादन किया जाए
(vii) उत्पादन लागत में वृद्धि (g) स्थिर लागत
प्रश्न-5 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिये - (1×7=7)
(i) साधनों की मांग किस प्रकार की मांग होती है?
(ii) उत्पादन फलन कितने प्रकार का होता है?
(iii) शाखा का निर्माण कौन करता है?
(iv) रिजर्व बैंक किस प्रणाली के आधार पर नोट निर्गमित करता है?
(v) सीमांत लागत वक्र अंग्रेजी के किस अक्षर के सामने होता है?
(vi) बजट रेखा क्या है।
(vii) निम्न कोटि की वस्तुओं का क्या अर्थ है?
प्र.6 अर्थव्यवस्था का अर्थ लिखिए ? (2)
अथवा
कुल उपयोगिता किसे कहते हैं?
प्र.7 मांग की लोच क्या मापती हैं। (2)
अथवा
सूक्ष्मअर्थशास्त्र किसे कहते है?
प्र.8 बाजार मांग को परिभाषित कीजिए ? (2)
अथवा
सीमांत जस्योगिता का अर्थ लिखिए?
प्र.9 व्यष्टि और समष्टि में अंतर लिखिए। (कोई दो)? (2)
अथवा
समष्टि अर्थशास्त्र की परिभाषा लिखिए?
प्र.10 प्रति व्यक्ति आय का अर्थ लिखिए? (2)
अथवा
सकल घरेलू उत्पाद किसे कहते है?
प्र.11 स्टॉक किसे कहते हैं। (2)
अथवा
मुद्रा का अर्थ समझाइए?
प्र.12 केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं। (2)
अथवा
वस्तु विनिमय किसे कहते हैं?
प्र.13 पूर्ण रोजगार और अपूर्ण रोजगार संतुलन में अंतर लिखिए (2)
अथवा
समग्र पूर्ति को स्पष्ट कीजिए?
प्र.14 पूर्ति का नियम समझाइए? (2)
अथवा
उपयोगिता की परिभाषा लिखिए।
प्र.15 उदासीनता बक्र नकारात्मक ढाल क्यों बनाते हैं ? (2)
अथवा
उपभोक्ता के बजट समूह से आप क्या समझते हैं?
प्र.16 केंद्रीय कृत योजना बंद अर्थव्यवस्था एवं बाजार अर्थव्यवस्था में अंतर कीजिए? (3)
अथवा
पैमाने के प्रतिफल को परिभाषित कीजिए।
प्र.17 पूरक एवं प्रतिस्थापन बस्तु क्या होती है? उदाहरण सहित लिखिए? (3)
अथवा
औसत लागत बक्र U आकार के क्यों होते हैं? कारण दीजिए ।
प्र.18 अधिमांग तथा अधिपूर्ति में अन्तर लिखिए। (3)
अथवा
आर्थिक समस्या उत्पन्न होने के तीन कारण लिखिए?
प्र.19 हस्तांतरण भुगतान किसे कहते हैं? यह साधन किस प्रकार भिन्न है? (3)
अथवा
सकल घरेलू उत्पाद एवं सकल राष्ट्रीय उत्पाद में अंतर लिखिए ?
प्र.20 उदासीनता वक्र विशेषण का उपयोग करते हुए उपभोका संतुलन की स्थिति को समझाइए । (4)
अथवा
सामान्य तथा निम्न स्तरीय वस्तुओं को उदाहरण सहित लिखिए।
प्र.21 क्या होगा यदि बाजार में प्रचलित मूल्य है। (4)
(अ) संतुलन कीमत से अधिक। (ब) संतुलन कीमत से कम
अथवा
क्या दीर्घकाल में स्थिर लागत हो सकती है यदि नहीं तो क्यों?
प्र.22 रेखाचित्र की सहायता से पूर्ति की कीमत लोच के विभिन्न रूपों की व्याख्या कीजिए? (4)
अथवा
सामान्य कीमत एक स्थाई घटना है कैसे समझाइए।
प्र.23 पूर्ण प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत उत्पादक के संतुलन की शतों की व्याख्या कीजिए। (4)
अथवा
एक घाटे में चल रही फर्म की पूर्ति बेलोचदार होती है। क्या आप कथन से सहमत है?
यदि हों तो क्यों ?
Post a Comment