MP Board Class 11th Hindi Ardhvaarshik Paper 2023-24 PDF Download
MP Board Class 11th Hindi Ardhvaarshik Paper 2023-24 PDF Download :-
अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
कक्षा 11वी
विषय - हिन्दी
निर्देश:- (i) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है
(ii) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं जिनके लिए 1×32=32 अंक निर्धारित हैं ।
(iii) प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है । शब्द सीमा 30 शब्द है ।
(iv) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है । शब्द सीमा 75 शब्द है ।
(v) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है । शब्द सीमा 120 शब्द है ।
प्र. 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) हिन्दी पद्य साहित्य को कितने कालों में बाँटा गया हैं ?
(अ) चार (ब) पाँच
(स) छः (द) आठ
(ii) मीरा ने श्री कृष्ण को किस रूप में स्वीकार किया है?
(अ) ईश्वर के रूप में (ब) पति के रूप में
(स) आराध्य के रूप में (द) सखा के रूप में
(iii) "जैसे बाढी काष्ट ही काटे, अग्नि ना काटे कोई" में अलंकार है-
(अ) अनुप्रास (ब) श्लेष
(स) दृष्टांत (द) यमक
(iv) गजल में लिखे जानेवाले हर दो मिसरे के समूह को कहते हैं-
(अ) मिसरा (ब) शेर
(स) काफिया (द) रुबाइयां
(v) नमक का दरोगा कहानी का प्रकाशन वर्ष है-
(अ) 1924 (ब) 1914
(स) 1934 (द) 1904
(vi) 'फूले न समाना' मुहावरे का अर्थ है-
(अ) भूल जाना (ब) अत्यंत प्रेम करना
(स) अत्यंत खुश होना (द) अत्यंत दुखी होना
प्र. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए - (1×6=6)
(i) वाणी का डिक्टेटर……………………..को कहा जाता है (मीराबाई / कबीर)
(ii) रीतिकाल का प्रमुख रस……………………..है। (शृंगार/ वीर)
(iii) जिस वाक्य में विशेष अर्थका बोध हो वहाँ….…………….शब्दशक्ति होती है। (लक्षणा / व्यंजना)
(iv) अंधेर नगरी……………….……की प्रसिद्ध रचना है। (भारतेंदु हरिश्चंद्र / बालकृष्ण भट्ट)
(v) पंडित अलोपीदीन का……………………..पर अखण्ड विश्वास था। (सरस्वती / लक्ष्मी)
(vi) वह परिश्रम करता तो अधिक सफल होता………………वाक्य है। (संकेतवाचक / संदेहवाचक)
प्रश्न. 3 सत्य/असत्य का चयन करके लिखिए- (1×6=6)
(i) सधुक्कड़ी भाषा का प्रयोग कबीर ने किया।
(ii) छंद में गणों की संख्या 9 होती है।
(iii) मियां नसीरुद्दीन ने पंच हजारी अंदाज में सिर हिलाया।
(iv) रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं।
(v) सामवेद में चित्रकला के निर्देश दिए गए हैं।
(vi) जनसंचार माध्यमों का लोगों पर केवल सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
प्र. 4 सही जोड़ी का मिलान करके लिखिए - (1×7=7)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) चंपा काले अक्षर नहीं चीन्हती (a) माखनलाल चतुर्वेदी
(ii) साकेत (b) लता मंगेशकर
(iii) कर्मवीर (c) त्रिलोचन
(iv) स्वर सामग्री (d) सितार वादक
(v) दूरदर्शन का नामकरण (e) महाकाव्य
(vi) विलायत खां (f) 1976
(vii) सरकारी कामकाज की भाषा (g) राजभाषा
प्र. 5 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए - (1×7=7)
(i) कवि पांचवा (अभागा ) किसे कहते हैं?
(ii) कवयित्री रोने के लिए क्या बचाना चाहती है?
(iii) रस की निष्पत्ती में सहायक तत्वों के नाम लिखिए ।
(iv) पंडित अलोपीदीन ने मुंशी वंशीधर को किस पद पर नियुक्त किया था
(v) तालीम की तालीम बड़ी चीज़ है यह कथन किसका है?
(vi) भारतीय टेलीविजन को दूरदर्शन नाम कब दिया गया?
(vii) लता जी की लोकप्रियता का मुख्य मर्म क्या है?
प्र. 6 प्रगतिवादी कविता की विशेषताएँ लिखिए। (2)
अथवा
नई कविता की विशेषताएँ लिखिए।
प्र. 7 कबीर ने अपने आपको दीवाना क्यों कहा है? (2)
अथवा
मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती हैं? वह रूप कैसा है?
प्र. 8 शब्द शक्ति से क्या तात्पर्य है किसी एक शब्द शक्ति का उदाहरण लिखिए। (2)
अथवा
वक्रोक्ति अलंकार की परिभाषा एक उदाहरण लिखिए।
प्र. 9 महाकाव्य और खण्डकाव्य में अंतर लिखिए। (2)
अथवा
स्थाई भाव और व्यभिचारी भाव में अंतर लिखिए।
प्र. 10 मियां नसीरुद्दीन के व्यक्तित्व की दो विशेषताएं लिखिए। (2)
अथवा
शिवशंभु के दो गायों की कहानी के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है?
प्र. 11 कहानी तथा उपन्यास में अंतर लिखिए। (2)
अथवा
नाटक एवं एकांकी में अंतर लिखिए ।
प्र. 12 निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तित करके तिखिए - (2)
(i) ईमानदार व्यक्ति कभी झूठ नहीं बोलता । (संकेतवाचक )
(ii) ढोलक की आवाज उसे उत्साहित करती है। (प्रश्नवाचक)
अथवा
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए I
(i) रामचरितमानस सबसे श्रेष्ठतम ग्रंथ है ।
(ii) आपका स्वास्थ्य अब कैसा है ।
प्र. 13 क्रिया विशेषण किसे कहते हैं? एक उदाहरण लिखिए। (2)
अथवा
शब्द युग्म किसे कहते हैं ? यह कितने प्रकार के होते हैं? उदाहरण सहित लिखिए ।
प्र. 14 लता मंगेशकर के गायन की विशेषताएँ लिखिए । (2)
अथवा
कुई का मंह छोटा रखने के क्या कारण है । लिखिए।
प्र. 15 डायरी लेखन की दो महत्वपूर्ण विशेषताएं लिखिए । (2)
अथवा
पीत पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं?
प्र. 16 कबीर अथवा मीरा का काव्य परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर दीजिए। (3)
(अ) दो रचनाएँ (ब) भाव पक्ष कला पक्ष (स) साहित्य में स्थान
प्र. 17 प्रेमचंद अथवा कृष्णा सोबती का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर लिखिए- (3)
(अ) दो रचनाएँ (ब) भाषा शैली (स) साहित्य में स्थान ।
प्र. 18 निम्नलिखित विषयों का भाव पल्लवन कीजिए- (3)
साहित्य समाज का दर्पण है।
अथवा
पिता पुत्र में पढ़ाई को लेकर हुई बातचीत लिखिए।
प्र. 19 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए I (3)
सफलता प्राप्ति का मूल मंत्र है अपने समय का सदुपयोग करना। सदुपयोग का अर्थ है सही उपयोग
कार्य को समझ कर तुरंत कार्य में लग जाना। जीवन में अनेक दबाव आते हैं अनेक व्यस्तताएँ आती हैं।
व्यस्तताओं से अधिक मन का आलस घेरता है। व्यवस्थाओं का बहाना बनाकर या आलस्य में घिरकर
कार्यों को टाल देता है उसकी सफलता भी टल जाती है। इसके विपरीत जो व्यक्ति सोच समझकर
योजना पूर्वक कार्यों की ओर निरंतर कदम बढ़ाता है एक न एक दिन ममता उसके चरण चूम लेती है
आज के काम को कल पर डालने की प्रवृति सबसे घातक है इस प्रवृत्ति के कारण मन में असंतोष बना
रहता है अनेक कार्यों का बोझ बना रहता है।और काम को टालने की ऐसी आदत बन जाती है कि शुभ
कार्य करने की घड़ी आती ही नहीं
प्रश्न -
(i) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए।
(ii) कौनसी प्रवृत्ति सबसे घातक है?
(iii) निरंतर का विलोम शब्द लिखिए।
अथवा
निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए I
बादल, गरजो!
घेर घेर घोर गगन, धाराधर ओ!
ललित ललित, काले घुँघराले,
बाल कल्पना के से पालि, वज छिपा,
नूतन कविता, फिर भर दो - बादल, गरजो!
प्रश्न-
(i) काव्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
(ii) नूतन शब्द का पर्यायवाची लिखिए ।
(iii) उपर्युक्त काव्यांश का भावार्थ लिखिए।
प्र. 20 निम्न पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए - (4)
हम तो एक एक कर जानी।
दोइ कहें तिनहीं कौं दोजग जिन नाहिनं पाहिचांनां ॥
एकै पवन एक ही पानी एकै जोति समानां ।
एके खाक गढ़ सब भांडे एकै कोहरा सोना ।।
अथवा
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई
जाके सिर मोर - मुकुट, मेरो पति सोई
छोड़ि दयी कुल की कानि, कहा करिहें कोई
संतन ढिग बैठि बैठि लोक लाज कोई?
अंसुवन जल सीचि सींचि प्रेम बेलि बोई
अब त बेलि फैल गई आणंद फल होई
प्र. 21 निम्न गद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए - (4)
नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर का मज़ार है। निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी
चाहिए। ऐसा काम ढूंढ़ना जहां कुछ ऊपरी आय हो । मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चांद है जो एक
दिन दिखाई देता है और घटते घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है जिससे सदैव
प्यास बुझती है।
अथवा
दुनिया सोती थी, दुनिया की जीभ जागती थी। सवेरे देखिए तो बालक वृद्ध सब के मुंह से यही बात
सुनाई देती थी। जिसे देखिए वही पंडित जी के इस व्यवहार पर टीका टिप्पणी कर रहा था, निंदा की
बौछारें हो रही थीं, मानो संसार से अब पापी का पाप कट गया।
प्र. 22 नगर निगम नगर पालिका अध्यक्ष को नियमित सफाई ना होने पर एक शिकायती पत्र लिखिए। (4)
अथवा
बड़ी बहन के विवाह में आमंत्रित करने हेतु मित्र को पत्र लिखिए।
प्र. 23 निम्नलिखित विषय में से किसी एक विषय पर सारगर्भित निबंध लिखिए- (4)
(i) जीवन में खेलों का महत्व
(ii) जल ही जीवन है
(iii) वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता
(iv) स्वच्छ भारत अभियान
PDF Download 👈👈👈
F&Q :-
- MP Board Class 11th Hindi Ardhvaarshik Paper 2023-24 PDF Download
Post a Comment