MP Board Class 11th Biology Ardhvaarshik Paper 2023-24 PDF Download
MP Board Class 11th Biology Ardhvaarshik Paper 2023-24 PDF Download :-
Class 11th Biology Ardhvaarshik Paper 2023-24 PDF Download :-
अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा 11वी
विषय - जीव विज्ञान
निर्देश:- (i) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है
(ii) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं जिनके लिए 1×28 अंक निर्धारित हैं ।
(iii) प्रश्न क्रमांक 6 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है । शब्द सीमा 30 शब्द है ।
(iv) प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है । शब्द सीमा 75 शब्द है ।
(v) प्रश्न क्रमांक 17 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है । शब्द सीमा 120 शब्द है ।
(vi) आवश्यकतानुसार स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइए ।
प्र. 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) पृथ्वी पर सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण होता है -
(अ) शैवालों द्वारा (ब) कवकों द्वारा
(स) स्थलीय पौधों द्वारा (द) मरूस्थलीय पौधो द्वारा
(ii) वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई क्या है -
(अ) वंश (ब) जाति
(स) गण (द) वर्ग
(iii) पादप जगत के उभयचर होते हैं -
(अ) ब्रायोफाइटा (ब) शैवाल
(स) थैलोफाइटा (द) उत्प्लावी पौधे
(iv) जड़े विकसित होती है -
(अ) मूलांकर से (ब) प्रांकुर से
(स) बीजपत्र से (द) प्रांकुर चोल से
(v) कैल्विन चक्र का प्रथम उत्पाद है -
(अ) 3- फॉस्फोग्लिसरीक अम्ल (ब) ट्रायोज फॉस्फेट
(स) ऑक्जेलो एसीटिक अम्ल (द) फास्कोइनोल पाइरूवेट
(vi) निम्नलिखित में से कौन - सा स्वच्छ जलीय स्पंज है -
(अ) साइकन (ब) यूस्पांजिया
(स) स्पांजिला (द) हाइड्रिला
प्र. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए - (1×6=6)
(i) सबसे ऊंचा एंजियोस्पर्म एंजियोस्पर्म……………………….है ।
(ii) जल संवहन तंत्र………………….…...संघ की विशेषता है ।
(iii) द्वि- बीजपत्री पौधों की पत्तियों में…………….……….शिराविन्यास पाया जाता है ।
(iv) रक्षक कोशिकाएं………………...…….में पायी जाती है ।
(v) …………………....को कोशिका का ऊर्जा घर कहा जाता है ।
(vi) कार्बोहाइड्रेट के श्वसन गुणांक का मान……………..……...होता है ।
प्रश्न. 3 सत्य/असत्य का चयन करके लिखिए- (1×6=6)
(i) कीटों में तीन जोड़ी पैर पाए जाते हैं।
(ii) खुले संवहन पूलों में एधा अनुपस्थित होती है।
(iii) अमीनो अम्लों में COOH समूह नहीं पाया जाता है।
(iv) एथिलीन एक तरल पादप हॉर्मोन है।
(v) एसिटाइलकोलीन एक तन्त्रिका संचारी पदार्थ है।
(vi) रुधिर से हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों तथा यूरिया को कृत्रिम विधि द्वारा हटान हीमोडायलिसिस कहलाता है।
प्र. 4 सही जोड़ी का मिलान करके लिखिए - (1×5=5)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) माइकोप्लाज्मा (a) किण्वन
(ii) आवर्ध त्वक्कोशिका (b) तन्त्रिका आवेग
(iii) तरल मोजेक मॉडल (c) घास की पत्ती की बाह्यत्वचा
(iv) यीस्ट (d) मोनेरा
(v) विध्रुवीकरण (e) सिंगर व निकोलसन
प्र. 5 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए - (1×5=5)
(i) वर्गिकी का जनक किसे कहा जाता है ?
(ii) DNA व RNA की शर्कराओं के नाम लिखिए।
(iii) शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
(iv) PPLO का पूरा नाम लिखिए ।
(v) पांच जगत वर्गीकरण किस वैज्ञानिक द्वारा दिया गया ?
प्र. 6 शैवालों के दो प्रमुख लक्षण लिखिये । (2)
अथवा
विषम बीजाणुकता को लिखिये ।
प्र. 7 पर्णविन्यास को स्पष्ट कीजिए । (2)
अथवा
बीजांडन्यास को परिभाषित कीजिए ।
प्र. 8 जाइलम व फ्लोयम का एक- एक कार्य लिखिए । (2)
अथवा
वार्षिक वलय का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
प्र. 9 केचुएं को किसानों का मित्र क्यों कहा जाता है ? (2)
अथवा
उपास्थि व अस्थि में कोई दो अंतर लिखिए ।
प्र. 10 कोशिका भित्ति के दो कार्य लिखिए । (2)
अथवा
किण्वन के दो महत्व लिखिए ।
प्र. 11 कोशिका चक्र की Go अवस्था को प्रशान्त अवस्था क्यों कहा जाता है । (2)
अथवा
आर्ची बैक्टीरिया को जीवित जीवाश्म क्यों कहा जाता है ।
प्र. 12 आर्थोपोड़ा संघ की दो प्रमुख विशेषतायें लिखिये |. (2)
अथवा
पोरीफेरा संघ के दो लक्षण लिखिये |
प्र. 13 70S और 80S राइबोसोम में ' S ' का क्या अर्थ हैं ? (3)
अथवा
ब्रायोफाइटा को हम पादप जगत का जलस्थलचर क्यों कहते हैं ?
प्र. 14 मोनेरा जगत के 3 लक्षण लिखिए | (3)
अथवा
एन्जियोस्पर्म के प्रमुख 3 लक्षणों को लिखये |
प्र. 15 प्रोकेरियोटिक व यूकेरियोटिक कोशिका में कोई तीन अंतर लिखिए । (3)
अथवा
पादप कोशिका व जंतु कोशिका में कोई तीन अंतर लिखिए ।
प्र. 16 ऑक्सिन हार्मोन के तीन कार्य लिखिए । (3)
अथवा
साइटोकाइनिन हार्मोन के तीन कार्य लिखिए ।
प्र. 17 ग्लाइकोलाइसिस की क्रिया को स्पष्ट कीजिए । (4)
अथवा
समसूत्री व अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन में कोई तीन अंतर लिखिए
प्र. 18 हृदयक पेशी की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए (4)
अथवा
तंत्रिका पेशी की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए
प्र. 19 ग्लाइकोलाइसिस व क्रेब चक्र में कोई 5 अंतर लिखिए । (4)
अथवा
ऑक्सी व अनॉक्सी श्वसन में कोई 5 अंतर लिखिए
प्र. 20 C3 व 4 पौधों में कोई पांच अंतर लिखिए । (4)
अथवा
दीप्तिकालिता को परिभाषित करते हुए इसके महत्व को लिखिए ।
PDF Download... 👈👈👈
F&Q :-
- Class 11th biology ardhvaarshik paper 2023 mp board science
- Class 11th biology ardhvaarshik paper 2023 mp board english
- Class 11th biology ardhvaarshik paper 2023 mp board download
- Class 11th biology ardhvaarshik paper 2023 mp board answer
Post a Comment