Class 12th Physics Trimasik Paper 2025-26 PDF Download
त्रैमासिक परीक्षा – 2024–25
कक्षा – 12वी
विषय – भौतिक शास्त्र
समय : 3 घण्टे. पूर्णांक : 70
—----------------------------------------------------------------------
निर्देश : -
i सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
ii प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 1×28=28 अंक निर्धारित है।
iii प्रश्न क्रमांक 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है।
iv प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है।
v प्रश्न क्रमांक 17 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) निम्नलिखित में न्यूनतम आवेश है-
(अ) 1 कूलॉम (ब) 10 स्थैत कूलॉम (स) 100 प्रोटान आवेश (द) 1000 इलेक्ट्रान आवेश
(ii) धातु का परावैद्युतांक होता है-
(अ) अनंत (ब) शून्य (स) एक (द) इनमें से कोई नहीं
(iii) विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक है –
(अ) ओम (ब) 1/ओम (स) ओम - मीटर (द) 1/(ओम मीटर)
(iv) एक तार को खींचकर उसकी लंबाई तीन गुना करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा
(अ) तीन गुना (ब) छः गुना (स) आठ गुना (द) नौ गुना
(v) विद्युत क्षेत्र का मात्रक है-
(अ) C/N (ब) N/C (स) C/J (द) J/C
(vi) फ्लक्स बंधता तथा धारा का अनुपात है-
(अ) विभवान्तर (ब) प्रेरकत्व (स) विद्युत वाहक बल (द) आवेश
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (1×6=6)
(i) 3uf धारिता के तीन संधारित श्रेणी क्रम में जुड़े हैं, तुल्य धारिता…………..…………..होगी ।
(ii) चुंबकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने वाले बल को……………………….कहते हैं।
(iii) विद्युत धारिता का S.I. मात्रक……………………...है।
(iv) प्रति चुंबकीय पदार्थ की चुंबकीय प्रवृत्ति……………….…..होती है।
(v) आदर्श अमीटर का प्रतिरोध……………………...होता है।
(vi) किसी परिपय में संयोजित प्रतिरोध का ताप वनने पर परिपथ में धारा का मान…………जाता है।
प्रश्न 3. सत्य / असत्य का चयन करके लिखिए – (1×5=5)
(i) परिवर्तनशील चुंबकीय क्षेत्र विद्युत क्षेत्र उत्पन्न करता है।
(ii) विद्युत आवेश अदिश राशि है।
(iii) एक समान विद्युत क्षेत्र में विद्युत द्विध्रुव पर नेट यल शून्य होता है।
(iv) विद्युत धारा घनत्व अदिश राशि है।
(v) किसी चालक के इलेक्ट्रॉन की अपवाह चाल इसकी तापीय चाल से अधिक होती है।
प्रश्न-4 सही जोड़ी बनाइए- (1×6=6)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) व्हीटस्टोन सेतु का सिद्धांत (a) बोल्ट
(ii) विद्युत वाहक बन (b) प्रतिरोध का मात्रक
(iii) चुंबकीय आघूर्ण (c) n/A
(iv) लोह चुंबकीय पदार्थ (d) ऐम्पियर
(v) चुंबकीय फ्लक्स (e) वेवर
(vi) प्रेरित धारा (f) हेनरी
प्रश्न-5 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिये - (1×5=5)
(i) किसी चालक के अंदर स्थिर वैद्युत क्षेत्र कितना होता है?
(ii) न्यूनतम संभव आवेश का मान लिखिए।
(iii) किरचॉफ का द्वितीय नियम किसके संरक्षण पर आधारित है?
(iv) एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध कितना होना चाहिए? ?
(v) एक वैद्युत द्विध्रुव में कुल कितना आवेश होता है?
प्र.6 80µc ऋण उत्पन्न करने के लिए कितने इलेक्ट्रॉन चाहिए? (2)
अथवा
+2µc तथा -8 µc वायु 10 सेमी की दूरी पर स्थित है। इन मध्य कूलाम बल की गणना कीजिए।
प्र.7 विभावांतर को परिभाषित कीजिए। (2)
अथवा
विद्युत धारिता को परिभाषित कीजिए।
प्र.8 समविभव पृष्ठ किसे कहते हैं? इसके कोई दो विशेषताएं लिखिए। (2)
अथवा
किसी चालक को प्रमावित करने वाले कोई दो कारक लिखिए।
प्र.9 चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई दो गुण लिखिए। (2)
अथवा
ऐम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए।
प्र.10 विद्युत स्थितिज ऊर्जा को परिभाषित कीजिए । (2)
अथवा
विद्युत द्विध्रुव की अक्षीय स्थिति की परिभाषा लिखिए।
प्र.11 गाउस प्रमेय लिखिए। (2)
अथवा
बायो सेवर्ट का नियम लिखिए।
प्र.12 किसी चालक में एक एंपियर की धारा प्रवाहित हो रही है, उसके किसी अनुप्रस्थ परिच्छेद से एक (2)
सेकंड में बहने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या ज्ञात कीजिए।
अथवा
"एक चालक का प्रतिरोध 10 मिली ओम है उसका चालकत्व क्या होगा?
प्र.13 अनु चुंबकीय, प्रति चुंबकीय तथा लोह चुंबकीय के गुण तथा उदाहरण लिखिए। (3)
अथवा
चुंबकीय फ्लक्स किसे कहते हैं? इसका सूत्र, मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए।
प्र.14 इलेक्ट्रॉन की अपवाह चाल एवं धारा में संबंध स्थापित कीजिए। (3)
अथवा
धारा वितरण संबंधी किरचॉफ के नियम लिखिए।
प्र.15 विद्युत चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं? विद्युत चुंबकीय प्रेरण संबंधी फैराडे के नियम लिखिए। (3)
अथवा
लेंज का नियम लिखिए तथा स्पष्ट कीजिए कि यह नियम ऊर्जा संरक्षण के अनुकूल है।
प्र.16 किसी सेल के विद्युत वाहक बल, विभावांतर एवं आंतरिक प्रतिरोध में संबंध स्थापित कीजिए। (3)
अथवा
व्हीटस्टोन सेतु का सिद्धांत लिखिए एवं इसके सूत्र की स्थापना कीजिए।
प्र.17 वैद्युत द्विध्रुव के कारण किसी बिंदु पर अक्षीय स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक (4)
निकालिए।
अथवा
विद्युत क्षेत्र के लिए गॉस प्रमेय लिखिए एवं सिद्ध कीजिए।
प्र.18 समतल वृताकार कुंडली के स्वप्रेरकत्व के लिए व्यंजक एवं निर्भरता लिखिए। (4)
अथवा
धारावाही वृत्ताकार लूप के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक एवं निर्भरता लिखिए।
प्र.19 LC परिपथ का निम्न शीर्षकों के अंतर्गत वर्णन कीजिए । (4)
1. परिणामी वोल्टता 2. परिपथ की प्रविवाधा 3. अनुनाद की आवृत्ति
अथवा
आंशिक रूप से परावैद्युत पदार्थ की उपस्थिति में समांतर प्लेट संधारित की धारिता के लिए व्यंजक ।
प्र.20. बिंदु आवेश के कारण किसी बिंदु पर विभव की गणना कीजिए। (4)
अथवा
किसी परिनलिका के स्वप्रेरकत्व के लिये सूत्र ज्ञात कीजिए। स्वप्रेरकत्व किन-किन कारकों पर निर्भर
करता है?
Post a Comment