Class 10th Hindi Trimasik Paper 2025-26 PDF Download
Class 10th Hindi Trimasik Paper 2025-26 PDF Download :-
त्रैमासिक परीक्षा – 2025–26
कक्षा – 10वी
विषय – हिन्दी
समय : 3 घण्टे पूर्णांक : 75
—------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
निर्देश :
i. सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
ii. प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 1X30 = 30 अंक निर्धारित है।
iii. प्रश्न क्रमांक 6 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है।
iv. प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है।
v. प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) गोपियों को ज्ञान व योग की बातें लगती हैं-
(अ) मधुर (ब) नीरस (स) कड़वी ककड़ी सी (द) अग्नि सी
(ii) नेताजी की मूर्ति तैयार करने वाले मूर्तिकार का नाम था-
(अ) मोतीलाल (ब) किशोरीलाल (स) रामलाल (द) श्यामलाल
(iii) सूर्य के पद की भाषा है-
(अ) खड़ी बोली (ब) ब्रज (स) मैथिल (द) बघेली
(iv) भोलानाथ के ललाट पर कौन तिलक सुशोभित होता था-
(अ) केशर का (ब) भभूत का (स) कुमकुम का (द) चन्दन का
(v) शांत रस का स्थायी भाव है–
(अ) रति (ब) निर्वेद (स) शोक (द) क्रोध
(vi) भोलानाथ के पिता भक्त थे –
(अ) गणेश जी के (ब) शिव जी के (स) दुर्गा माता के (द) कृष्ण जी के
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (1×6=6)
(i) परशुराम के गुरु………………………थे।
(ii) काव्य के भेद………………………होते है।
(iii) भोलानाथ का वास्तविक नाम………..…………..हैं।
(iv) रसोइघर में……………………समास है।
(v) आश्रय के चित में उत्पन्न होने वाले अस्थिर मनोविकारों को……………………..कहते है
(vi) जयशंकर प्रसाद का प्रसिद्ध महाकाव्य……..……………….हैं।
प्रश्न-3 सत्य / असत्य का चयन करके लिखिए - (1×6=6)
(i) हिन्दी का प्रथम उपन्यास 'परीक्षा गुरू' माना गया हैं
(ii) ब्रज भाषा सूरदास जी की काव्य भाषा है।
(iii) शब्द गुण तीन प्रकार के होते है।.
(iv) घेर-घेर घोर गगन में अनुप्रास अलंकार है।
(v) योग संदेश गोपियों को गुड़ की तरह मीठा लगा
(vi) कार्तिक के आते ही भगत प्रभाती गाया करते थे।
प्रश्न-4 सही जोड़ी बनाइए- (1×6=6)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) शिवपूजन सहाय (a) जयशंकर प्रसाद
(ii) एक अंक (b) एक मात्र सहारा
(iii) कामायनी (c) बालगोविन भगत
(iv) अंधे की लाठी (d) माता का आंचल
(v) कहानी (e) एकांकी
(vi) रामवृक्ष बेनीपुरी (f) छः तत्व
प्रश्न-5 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिये - (1×6=6)
(i) गोपियो के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए
(ii) निपात शब्द किसे कहते है
(iii) भोलेनाथ के पिता आटे की कितनी गोलीया गगाजी में प्रवाहित करते थे'
(iv) रस के अंगा के नाम लिखिए
(v) जिस समास में पहला पद सणावार्को उस समास का नाम लिखिए
(vi) छायावाद के प्रर्वतक रचनाकार का नाम लिखिए
प्रश्न 06. उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किस से की गई है। (2)
अथवा
गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या है।
प्रश्न 07.परशुराम के कोघ करने पर लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए। (2)
अथवा
सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे।
प्रश्न 08. भगत की पुत्रवधु उन्हें अकेले क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी। (2)
अथवा
आपके विचार से भोलानाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों मूल जाता है।
प्रश्न 09. लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या-क्या विषेषताएँ बताई है। (2)
अथवा
रेखाचित्र और संस्मरण में दो अन्तर लिखिए।
प्रश्न 10. बालगोबिन भगत पाठ में किन रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है। (2)
अथवा
नाटक और एकांकी में कोई दो अन्तर लिखिए ।
प्रश्न 11. बाबू गुलाबराय के अनुसार निबंध की परिभाषा लिखिए। (2)
अथया
भोलानाथ अपने साथियों को देखकर खिलकना क्यों भूल जता हैं।
प्रश्न 12 रस किसे कहते है। (2)
अथवा
कहानी और उपन्यास में कोई दो अन्तर लिखिए ।
प्रश्न 13. खण्डकाव्य की दो विषेषताएँ लिखिए। (2)
अथवा
निम्नलिखित शब्दों का समास विग्रह कर समास का नाम लिखिए।
प्रश्न 14. प्रगातिवादी काव्य की दो विषेषताएँ लिखिए। (2)
अथवा
रीतिकाल की दो विशेषताएँ लिखिए।
प्रश्न 15. पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार की परिभाषा ओर एक उदाहरण लिखिए। (2)
अथवा
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
(क) खून-पसीना एक करना।
(ख) दाल न गलना।
प्रश्न 16. सूरदास अथवा तुलसीदास का साहित्यिक परिचय निम्न बिन्दुओं के आधार पर लिखिए। (2)
(अ) दो रचनाएँ (ब) भाव पक्ष- कला पक्ष।
प्रश्न 17. स्वयंप्रकाश या रामवृक्ष बेनीपुरी के शास्त्री का परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर लिखिए। (2)
(अ) दो रचनाएँ (ब) भाव पक्ष कला पक्ष।
प्र.18 निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए- (3)
ऊधौ, तुम हो अति बड़भागी।
अपरस रहत सनेह तगा तैं नाहिन मन अनुरागी ।
पुरइनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी।
ज्यों जल माँह तेल की गागरि, बूँद न ताको लागी ।
प्रीति नदी में पाँऊ न बोरयो, दृष्टि न रूप परागी ।
सूरदास अबला हम भोरी, गुर चोंटी ज्यौं पागी ।।
अथवा
हमारे हरि हारिल की लकरी ।
मन क्रम बचन नंद नंदन उर यह दृढ़ कर पकरी ।
जागत सोवत स्वप्न दिवस निसि कान्ह कान्ह जकरी ।
सुनत जोग लागत है ऐसों, ज्यौं कुरुई ककरी।
सु तौ ब्याही हमको ले आए. देखी सुनी न करी ।
यह तो सूर तिनहिं लै सौपों जिनके मन चकरी ।
प्र.19 निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए (3)
जीप कस्बा छोड़कर आगे बढ़ गई तब भी हालदार साहब इस मूर्ति के बारे में ही सोचते रहे और अंत में इस
निष्कर्ष पर पहुँचे कि कुल मिलाकर कस्बे के नागरिकों हुआ है। का यह प्रयास सराहनीय ही कहा जाना चाहिए।
महत्त्व मूर्ति के रंग-रूप या कद का नहीं उस भावना का है वरना तो देश भक्ति भी आजकल मजाक की चीज
होती जा रही है।
अथवा
बालगोबिन भगत की संगीत साधना का चरम उत्कर्ष उस दिन देखा गया दिन उनका बेटा मरा इकलौता बेटा था
वह। कुछ सुस्त और बोदा-सा था, किन्तु कारण बालगोबिन भगत उसे और भी मानते। उनकी समझ से ऐसे
आदमियों पर दा नजर रखनी चाहिए या प्यार करना चाहिए क्योंकि ये निगरानी और मुहब्बत दा हकदार होते हैं।
प्र.20 निम्नलिखित विषयों पर अनुच्छेद लिखिए- (3)
मेरे जीवन का लक्ष्य
अथवा
विज्ञापन लेखन से क्या आशय है?
प्र.21 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । (4)
गगन-गगन तेरा यश फहरा,
पवन पवन तेरा बल गहरा,
क्षिति-जल - नभ पर डाल हिंडोले,
चरण चरण संचरण सुनहरा,
ओ ऋषियों के वेश, प्यारे भारत देश ।
प्रश्न (1) उपर्युक्त काव्यांश का शीर्षक लिखिए ।
(ii) आप अपने देश को प्यार क्यों करते हैं ?
(iii) उक्त काव्यांश का भावार्थ लिखिए।
अथवा
निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
मानव का अकारण ही मानव के प्रति अनुदार हो उठना न केवल मानवता के लिए लज्जाजनक है, अनुचित
भी है। वस्तुतः यथार्थ मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करना जानता है, कर सकता है केवल इसलिए कि
कोई मनुष्य बुद्धिहीन है अथवा दरिद्र वह घृणा का तो दूर रहा उपेक्षा का भी पात्र नहीं होना चाहिए। मानव तो
इसलिए सम्मान के योग्य है कि मानव है, भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना है।
प्रश्न (1) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए।
(2) यथार्थ मनुष्य किसे कहते हैं ?
(3) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए।
प्र.22 विद्यालय के प्राचार्य को शाला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए । (4)
अथवा
परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपने मित्र को एक बधाई पत्र लिखिए।
प्र.23 निम्नलिखित विषयों पर रूपरेखा सहित निबन्ध लिखिए- (4)
(1) शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट की उपयोगिता
(2) विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्त्व
(3) शिक्षित बेरोजगारी: कारण एवं समाधान
(4) दैनिक जीवन पर मँहगाई का असर
Post a Comment