Class 9th Science Trimasik Paper 2024-25 PDF Download
Class 9th Science Trimasik Paper 2024-25 PDF Download :-
Class 9th Vigyan Trimasik Paper 2024-25 :-
त्रैमासिक परीक्षा – 2024–25
कक्षा – 9वी
विषय – विज्ञान
समय : 3 घण्टे पूर्णांक : 75
—-----------------------------------------------------------------------
निर्देश : -
i सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
ii प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 1×30=30 अंक निर्धारित है।
iii प्रश्न क्र. 05 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है।
iv प्रश्न क्र. 17 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है।
v प्रश्न क्र. 20 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) पदार्थ की कितनी अवस्थाएं होती हैं –
(अ) 2 (ब) 3
(स) 9 (द) 7
(ii) एक कोशिका से दो या अधिक कोशिकाओं का बनना कहलाता हैं –
(अ) कोशिका वृद्धि (ब) कोशिका विकास
(स) कोशिका परिवर्धन (द) कोशिका विभाजन
(iii) मोमबत्ती का जलना है –
(अ) केवल भौतिक परिवर्तन (ब) केवल रासायनिक परिवर्तन
(स) आकारकीय परिवर्तन (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
(iv) किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर को कहते हैं –
(अ) आवेग (ब) चाल
(स) त्वरण (द) विस्थापन
(v) निम्नलिखित में से किन तत्वों की परमाणुकता दो होती है –
(अ) आर्गन एवं हीलियम (ब) ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन
(स) फास्फोरस (द) उपरोक्त सभी
(vi) एक तत्व के समस्थानिक में होते हैं –
(अ) समान भौतिक गुण (ब) न्यूट्रॉन की अलग अलग संख्या
(स) भिन्न रासायनिक गुण (द) भिन्न परमाणु संख्या
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (1×6=6)
(i) बर्फ का गलनांक……………………..K होता है।
(ii) बर्फ, जल तथा जलवाष्प के…………………….गुण समान होते हैं।
(iii) समसूत्री विभाजन……………………..कोशिकाओं में होता है।
(iv) गति की मापन इकाई……………………..है।
(v) निश्चित आवेश युक्त परमाणुओं का समूह……………………कहलाता है।
(vi) फ्लोएम ऊतक पत्तियों द्वारा निर्मित भोजन का……………………….करते हैं।
प्रश्न-3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए – (1×6=6)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) संयोजी ऊतक (a) धातु
(ii) पत्तियों से भोजन का परिवहन (b) प्रकाश संश्लेषण
(iii) तंत्रिका ऊतक (c) प्रोटीन
(iv) क्लोरोप्लास्ट (d) रक्त
(v) राइबोसोम (e) न्यूरॉन
(vi) तन्यता (f) फ्लोएम
प्रश्न-4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिये – (1×6=6)
(i) 300K तापमान का डिग्री सेलसियस में क्या मान होता है?
(ii) वह विलयन जिसमें विलेय पदार्थ की मात्रा संतृप्त स्तर से कम है।
(iii) कोशिका सिद्धांत देने वाले वैज्ञानिक का नाम लिखिए।
(iv) लाल रुधिर कणिकाओं का जीवनकाल कितने दिनों का होता है ?
(v) एक गाड़ी का ओडोमीटर किसका मापन करता है?
(vi) आवोगाद्रो संख्या का मान क्या होता है ?
प्रश्न-5 सत्य / असत्य का चयन करके लिखिए – (1×6=6)
(i) गैसीय अवस्था में कणों की गति अनियमित और अत्यधिक तीव्र होती है ।
(ii) मिश्रण में एक से अधिक पदार्थ अनिश्चित अनुपात में मिले होते हैं ।
(iii) कोशिका जीवन की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई नहीं है।
(iv) वेग में परिवर्तन की दर औसत वेग कहलाती है।
(v) कैल्शियम का परमाणु द्रव्यमान 40 होता है।
(vi) रक्त एवं प्लाज्मा संवहनीय संयोजी ऊतक हैं।
प्र.6 ठोसों की अपेक्षा द्रवों में विसरण की दर अधिक क्यों होती है? (2)
अथवा
उर्ध्वपातन किसे कहते हैं? एक पदार्थ का उदाहरण दीजिये जिसमे यह गुण पाया जाता है ?
प्र.7 परमाणु से क्या समझते हो.? (2)
अथवा
बहुपरमाणुक आयन क्या होते हैं? उदाहरण दीजिए।
प्र.8 गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और क्यों ? (2)
अथवा
मिश्र धातु किसे कहते हैं ? एक मिश्र धातु का नाम लिखिए ।
प्र.9 मिश्रण एवं यौगिक में दो अंतर लिखिए । (2)
अथवा
तत्व एवं यौगिक में क्या अंतर है ?
प्र.10 कोलाइडी विलयन के दो गुण लिखिए । (2)
अथवा
सांद्रता को परिभाषित कीजिए ।
प्र.11 जाइलम व फ्लोएम मे अंतर लिखिए । (2)
अथवा
श्वेत रुधिर कणिकाओं को सिपाही क्यों कहा जाता है?
प्र.12 एकसमान गति किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
त्वरण किसे कहते है ? इसका सूत्र एवं मात्रक बताइये।
प्र.13 गति का प्रथम नियम लिखिये । (2)
अथवा
संवेग संरक्षण का नियम लिखिये।
प्र.14 कार्बन और सोडियम परमाणुओं के लिए इलेक्ट्रॉन वितरण लिखिए। (2)
अथवा
पैरेनकाइमा व कोलेनकाइमा में क्या अंतर हैं ? (कोई-2)
प्र.15 गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम लिखिये । (2)
अथवा
गुरुत्वाकर्षण नियम को सार्वत्रिक नियम क्यों कहा जाता है ?
प्र.16 विभज्योतक कोशिकाओं की दो विशेषताएं लिखिए । (2)
अथवा
रक्त के दो कार्य लिखिए ।
प्र.17 समसूत्री विभाजन किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
बर्फ का टुकड़ा जल पर क्यों तैरता है ?
प्र.18 अंतःप्रदव्यी जालिका के तीन कार्य लिखिए (3)
अथवा
अमीबा अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है?
प्र.19 माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का बिजलीघर क्यों कहते हैं ? (3)
अथवा
कोशिका को जीवन की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई क्यों कहते है ?
प्र.20 अणु और परमाणु में तीन अन्तर लिखिए। (3)
अथवा
डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त के तीन विशेषताओं को लिखिए।
प्र.21 पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाइये। (4)
अथवा
जंतु कोशिका का नामांकित चित्र बनाइये।
प्र.22 पादप कोशिका एवं जंतु कोशिका में चार अंतर लिखिए । (4)
अथवा
एक रेलगाड़ी स्टेशन से चलना प्रारंभ करती है और एक समान त्वरण के साथ चलते हुए 10 मिनट में
40 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल प्राप्त करती है। इसका त्वरण ज्ञात कीजिये ।
प्र.23 निम्नलिखित तापमान को सेल्सियस में लिखिए । (4)
(i) 300K (ii) 573K
अथवा
वाष्पीकरण की दर को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए।
Post a Comment