xiaomi 14 civic price in india

xiaomi 14 civic price in india :-



    xiaomi 14 civic price in india

    टेक कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में सिनेमैटिक विजन सीरीज का पहला स्मार्टफोन शाओमी 14 CIVI लॉन्च कर दिया है। मिड बजट सेगमेंट में ये फोन वनप्लस, सैमसंग, IQOO, रियलमी जैसे प्रमुख ब्रांड के स्मार्टफोन को टक्कर देगा।

    मोबाइल स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट, 32MP-32MP का डुअल फ्रंट AI कैमरा सेटअप, 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और कई दमदार फीचर्स से लैस है। फोन तीन कलर ऑप्शन- क्रूज ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक के साथ पेश किया गया है।

    शाओमी 14 Civi : प्राइस और अवेलेबलिटी :-

    कंपनी ने शाओमी 14 Civi को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 42,999 रुपए और 12GB रैम +512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 47,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर में ICICI बैंक के कार्ड पर 3000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट या 3000 रुपए एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।

    शाओमी 14 Civi की सेल 20 जून से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बायर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। फोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। पहले बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को कंपनी की रेडमी वॉच 3 फ्री दी जाएगी।

    ऑफर प्राइस

    8GB रैम + 256GB स्टोरेज

    42,999

    39,999

    12GB रैम +512GB स्टोरेज

    47,999

    44,999

    xiaomi 14 civic price in india


    शाओमी 14 Civi : स्पेसिफिकेशंस :-

    डिस्प्ले : शाओमी 14 Civi में 1236x2750 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। ये कर्ल्ड स्क्रीन है, जिसे कंपनी ने फ्लोटिंग क्वाड-कर्व डिस्प्ले नाम दिया है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है।

    इसकी प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ बेहतर कलर और कंट्रास्ट देता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है, जिससे फोन को तेज धूम में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    प्रोसेसर और OS : 

    स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए चिपसेट के साथ T1 सिग्नल एन्हांसमेंट चिप भी दी गई है। स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 बेस्ड शाओमी हाइपरOS पर काम करता है।

    स्टोरेज और रैम : 

    शाओमी 14 CIVI को 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है।

    कैमरा : 

    फोटोग्राफी के लिए शाओमी 14 Civi के बैक पैनल पर Leica लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50mm का Leica प्रोफेशनल पोर्ट्रेट टेलिफोटो लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है।

    12 मेगापिक्सल लेंस 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट पैनल पर डुअल AI कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 32MP के दो लेंस हैं।

    बैटरी :

    बैकअप के लिए मोबाइल में 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 67 वॉट टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

    अन्य : 

    फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेज ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, 5G SA/ NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, USB टाइप-C और NFC जैसे कई फीचर्स हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.