POCO M6 New Smartphone 2024

POCO M6 New Smartphone 2024 :-




    POCO M6 New Smartphone 2024



    टेक कंपनी पोको 11 जून को M सीरीज में नया सस्ता 4G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर जारी किया है। इसमें स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल भी है। बताया जा रहा है कि यह फोन रेडमी 13 4G का रिब्रांड वर्जन है।

    इसमें 108MP प्रो-ग्रेड डुअल रियर कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पोको M6 4G को टीजर में तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पर्पल और वाइट के साथ दिखाया गया है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है।

    टीजर के अनुसार, नया 4G स्मार्टफोन पोको M6 दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रेम+256GB स्टोरेज शामिल है।

    फोन के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 129 डॉलर यानी करीब 10,758 रुपए हो सकती है और टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 149 डॉलर यानी करीब 12,427 रुपए रखी जा सकती है।


    POCO M6 New Smartphone 2024

    POCO M6 : स्पेसिफिकेशंस


    • कैमरा : पोको M6 में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर

    डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा + 2MP मैक्रो लेंस शामिल है, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP कैमरा दिया मिलता है।

    • डिस्प्ले : पोको M6 में 2460x1080MP हाई रेजोल्यूशन वाला फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। ये 6.79 इंच का सर्टिफाइड आई-केयर डिस्प्ले IPS LCD पैनल पर बना है और 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है।

    • प्रोसेसर और OS: मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G91 अल्ट्रा चिपसेट लगा हुआ है और शाओमी हाइपर OS पर काम करता है।

    • रैम और स्टोरेज : प्रोसेसर को रन करने के लिए फोन में

    मैमोरी एक्सटेंशन के साथ 6GB और 8GB LPDDR4X रैम का ऑप्शन मिलेगा। वहीं स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB मैमोरी मिलेगी।

    • बैटरी : डिवाइस में 5030mAh की बैटरी दी गई है। इसे

    चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 1,000 चार्जिंग साइकल के बाद 80% कैपेसिटी के साथ आएगी। बैटरी फुल चार्ज पर 19 दिन तक स्टैंडबाई, 127 घंटे तक म्यूजिक, 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 34 घंटे तक लगातार कॉलिंग की जा सकती है।

    • अन्य : अन्य फीचर्स में डिवाइस में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.