MP Board Class 8th Hindi Varshik Paper 2024 PDF
MP Board Class 8th Hindi Varshik Paper 2024 :-
Hindi Varshik Paper Class 8th 2024 :-
वार्षिक मूल्यांकन 2023–24
विषय – हिंदी (प्रथम भाषा)
_______________________________________________________________________
समय : 2½ घंटे कक्षा – 8 पूर्णांक : 60
_______________________________________________________________________
निर्देश - 1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
2. सभी प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए ।
__________________________________________________________________________________________
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 1 से 5)
निर्देश - प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए -
प्र.1 नव नभ के नव विहग वृन्द को' पंक्ति में अलंकार है ? (1)
(A) यमक (B) अनुप्रास (C) श्रेप (D) उपमा
प्र.2 . 'वर दे' कविता के रचयिता है ? (1)
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ' (B) जयशंकर प्रसाद (C) गिरधर (D) महादेवी वर्मा
प्र.3 विहग वृन्द का आशय है ? (1)
(A) पशुओं का समूह (B) मनुष्यों का समूह (C) पक्षियों का समूह (D) फूलों का समूह
प्र.4 अपराजिता' शब्द में उपसर्ग है ? (1)
(A) अ (B) अप (C) अपरा (D) ता
प्र.5 तुलसीदास की भक्ति निम्नलिखित में से किस भाव की है? (1)
(A) सखा भाव (B) दास भाव (C) मित्र भाव (D) गुरु भाव
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (प्रश्न क्र. 6 से 10)
निर्देश - रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये। प्रत्येक प्रश्न के लिये 1 अंक निर्धारित है।
प्र.6 पाटलिपुत्र नगर………………………के अध्ययन के लिए मशहूर था। (1)
प्र.7 वर दे……………………..वर दे। (1)
प्र.8 उन्नति की कुंजी तो अविचल………………………..ही है। (1)
प्र.9 इल्जाम शब्द का..........................अर्थ है। (1)
प्र.10 'वीर जननी' शब्द में.................................समास है (1)
अति लघुउत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 11 से 16)
निर्देश - प्रश्नों के उत्तर 1 या 2 वाक्यों में लिखिये । प्रत्येक प्रश्न के लिये 2 अंक निर्धारित है।
प्र.11 नव-नभ' के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है? (2)
प्र.12 बाली को क्या वरदान प्राप्त था ? (2)
प्र.13 सरस्वती किस संगीतज्ञ के गले में विराजमान मानी जाती हैं? (2)
प्र.14 डॉक्टर चंद्रा को सामान्य ज्वर के बाद कौन सी बीमारी हो गई थी? (2) प्र.15 मुफ्तखोरों के सरताज' किसे कहा गया है? (2)
प्र.16 पटना के पास किन-किन नदियों का संगम हुआ है? (2)
लघुउत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 17 से 22)
निर्देश - प्रश्नों के उत्तर 40 या 50 शब्दों में लिखिये । प्रत्येक प्रश्न के लिये 3 अंक निर्धारित है।
प्र.17 अमृता देवी का नारा क्या था? (3)
प्र.18 वृद्धा मंदिर के पास क्या काम करती थी? (3)
प्र.19 महेश्वर का प्राचीन नाम क्या है? (3)
प्र.20 राजा के प्रथम दो महलों में जो 2 लोग मिले, वे कौन थे? (3)
प्र.21 मां सरस्वती से क्या वरदान चाह रहा है ? (3)
प्र.22 सामने वाले की आधी ताकत अपने में खींच लेने की शक्ति हम सब में है। कैसे? (3)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 23 से 26)
निर्देश - प्रश्नों के उत्तर 75 या 100 शब्दों में लिखिये । प्रत्येक प्रश्न के लिये 5 अंक निर्धारित है।
प्र.23 किसी एक महापुरुष के 10 वाक्य लिखिए - (5)
(i) जवाहर लाल नेहरू (ii) महात्मा गांधी (iii) डॉ आंबेडकर
प्रश्न.24 जहाज का पक्षी' किस बात का प्रतीक है? आशय स्पष्ट कीजिए। (5)
प्रश्न.25 बाढ़ पीड़ितों की क्या-क्या आवश्यकताएं होती हैं? (5)
प्रश्न.26 अपने प्रधानध्यापक को तीन दिवस की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र । (5)
Post a Comment