MP Board Class 11th Political Science Varshik Paper 2024 PDF
MP Board Class 11th Political Science Varshik Paper 2024 PDF :-
Political Science Annual Exam Paper Class 11th 2024 :-
प्र 1. सही विकल्प का चयन करके लिखिए – (1×6=6)
(i) भारत का संविधान कितने दिनों में बनकर तैयार हुआ।
(अ) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन (ब) 3 वर्ष 10 माह 12 दिन
(स) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन (द) 2 वर्ष 12 माह 18 दिन
(ii) चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने का अधिकार किसको है –
(अ) प्रधानमंत्री (ब) राष्ट्रपति
(स) राज्यपाल (द) मुख्य चुनाव आयुक्त
(iii) भारत में उपराष्ट्रपति की चुनावी प्रकिया का उल्लेख किस लेख के तहत किया गया है –
(अ) 36 (ब) 60
(स) 61 (द) 66
(iv) व्यावसायिक प्रतिनिधित्व का सबसे बड़ा समर्थक कौन है?
(अ) एच. जे. लास्की (ब) जी. डी. एच. कोल
(स) लॉर्ड जेम्स ब्राइस (द) प्रो गार्नर
(v) सरकारें कैसे बनती हैं और कैसे कार्य करती हैं, यह स्पष्ट होता है –
(अ) संविधान से (ब) दर्शन से
(स) इतिहास से (द) भूगोल से
(vi) "जहां कानून है वहां स्वतंत्रता नहीं है 'यह किसने कहा था –
(अ) ग्रीन (ब) जान लाक
(स) हाब्स (द) मैकाइवर
Select the correct option and write –
(i) In how many days was the Constitution of India prepared?
(a) 2 years 11 months 18 days (b) 3 years 10 months 12 days
(c) 2 years 11 months 18 days (d) 2 years 12 months 18 days
(ii) Who has the right to issue notification for elections –
(a) Prime Minister (b) President
(c) Governor (d) Chief Election Commissioner
(iii) Under which article is the election process of Vice President mentioned in India –
(a) 36 (b) 60
(c) 61 (d) 66
(iv) Who is the biggest supporter of business representation?
(a) H.J. Laski (b) G. D.H.Cole
(c) Lord James Bryce (d) Professor Garner
(v) It becomes clear how governments are formed and how they function –
(a) From the Constitution (b) From philosophy
(c) History (d) Geography
(vi) Who said “Where there is law there is no freedom” –
(a) Green (b) John Lock
(c) Hobbes (d) MacIver
प्र 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए – (1×6=6)
(i) चुनाव आयोग की स्थापना…………………………वर्ष में हुई।
(ii) राज्य सभा एक………………………सदन है।
(iii) संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से सन्…………..………….में हटा दिया गया।
(iv) शिक्षा……………..…..…....सूची का विषय है।
(v) स्थानीय स्वशासन का जनक……………………….को कहा जाता है
(vi) अलिखित संविधान……………..…………..का है।
Fill in the blanks –
(i) The Election Commission was established in the year ……………………….
(ii) Rajya Sabha is a ………………… house.
(iii) The right to property was removed from the list of fundamental rights in the year..…
(iv) Education is a subject of……………………..list.
(v) The father of local self-government is called……………………..
(vi) The unwritten constitution is of……………………..
प्र 3. सही जोड़ी बनाकर लिखिए – (1×6=6)
‘स्तंभ अ’ ‘स्तंभ ब’
(i) उच्चतम न्यायालय (a) वेंकटचलैया
(ii) संविधान समीक्षा आयोग (b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(iii) प्लेटो के गुरु (c) एमनेस्टी इण्टरनेशनल
(iv) राजनीतिक समानता (d) सुकरात
(v) मानव अधिकार (e) धर्मनिरपेक्षता की कमी
(vi) राष्ट्रवाद की समालोचना (f) दिल्ली
(vii) वोट बैंक की राजनीति (g) वयस्क मताधिकार
Make the correct pair and write –
‘Column A’ ‘Column B’
(i) Supreme Court (a) Venkatachaliah
(ii) Constitutional Review Commission (b) Rabindranath Tagore
(iii) Plato's Guru (c) Amnesty International
(iv) Political equality (d) Socrates
(v) Human rights (e) Lack of secularism
(vi) Criticism of nationalism (f) Delhi
(vii) Vote bank politics (g) Adult franchise
प्र 4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए – (1×7=7)
(i) मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में है।
(ii) मार्क्सवादी समाजवाद के जनक हैं।
(iii) न्याय का मतलब क्या होता है लिखिए ।
(iv) राजनीतिक न्याय का सरोकार किससे है।
(v) नागरिक को किसके हित को सर्वोपरि समझना चाहिए ?
(vi) संघात्मक शासन व्यवस्था में भारत में कैसी नागरिकता प्राप्त होती है।
(vii) पारसी धर्म के संस्थापक कौन है।
Write the answer in one word/sentence –
(i) In which part of the Constitution are the fundamental rights?
(ii) Marxist is the father of socialism.
(iii) Write what is the meaning of justice.
(iv) What is political justice concerned with?
(v) Whose interest should the citizen consider paramount?
(vi) What kind of citizenship is obtained in India in the federal government system.
(vii) Who is the founder of Parsi religion?
प्र 5. सत्य/असत्य का चयन करके लिखिए – (1×6=6)
(i) मौलिक अधिकार न्याय संगत नहीं हैं जबकि निदेशक सिद्धान्त न्यायसंगत हैं।
(ii) 73वें संविधान संशोधन अधिनियम का सम्बन्ध पंचायती राज से नहीं है।
(iii) धर्म और राज्य परस्पर एक-दूसरे से सम्बद्ध होने चाहिए।
(iv) प्राकृतिक समानता जन्म से ही प्राप्त होती है।
(v) समानता ही सामाजिक न्याय का प्राण तत्व है।
(vi) नागरिकता दो प्रकार की होती है।
Select true/false and write –
(i) Fundamental Rights are not justifiable whereas Directive Principles are justifiable.
(ii) The 73rd Constitutional Amendment Act is not related to Panchayati Raj.
(iii) Religion and state should be related to each other.
(iv) Natural equality is acquired by birth itself.
(v) Equality is the vital element of social justice.
(vi) There are two types of citizenship.
प्र 6. क्रिप्स मिशन क्या है? (2)
What is Cripps Mission?
अथवा/OR
संविधान सभा के कोई दो सदस्यों के नाम लिखिए।
Write the names of any two members of the Constituent Assembly.
प्र 7. भारतीय चुनाव प्रणाली के दो दोष लिखिए। (2)
Write two defects of the Indian electoral system.
अथवा/OR
सार्वजनिक वयस्क मताधिकार से आप क्या समझते हैं।
What do you understand by public adult franchise?
प्र 8. हमें स्वतंत्र न्यायपालिका क्यों चाहिये। (2)
Write the names of the instruments of the State Legislatures. And the Indian state
s have a bicameral legislature.
अथवा/OR
राजनीतिक सिद्धांत के क्षेत्र के 2 बिंदु लिखिए।
Write two points of the field of political theory.
प्र 9. संघात्मक सरकार की दो विशेषताएं लिखिए। (2)
Write two Properties of federal government.
अथवा/OR
स्थानीय स्वशासन किसे कहते हैं।
What is local self-government?
प्र 10. क्षेत्रीय एवं कार्यात्मक प्रतिनिधित्व में कोई दो अंतर लिखिए। (2)
Write any two differences between territorial and functional representation.
अथवा/OR
समाज द्वारा उत्पन्न की गई असमानताएं क्या होती हैं?
What are the inequalities created by the society?
प्र 11. व्यक्ति के लिए राजनीतिक स्वतंत्रता का क्या महत्व है। (2)
What is the importance of political freedom for an individual.
अथवा/OR
स्वतंत्रता के लिए प्रतिबंधों की आवश्यकता क्यों है?
Why are restrictions needed for freedom?
प्र 12. समानता की धारणा में क्या निहितार्थ है? (2)
What is implied in the notion of equality?
अथवा/OR
समानता की धारणा में सबसे बड़ा विरोधाभास क्या है?
What is the biggest contradiction in the notion of equality?
प्र 13. सामाजिक न्याय के कोई दो प्रकार लिखिए। (2)
Write any two types of social justice.
अथवा/OR
नागरिकों को सामाजिक न्याय प्रदान करने हेतु भारतीय राज्य द्वारा उठाए गए दो कदम लिखिए।
Write two steps taken by the Indian state to provide social justice to the citizens.
प्र 14. नागरिकता का क्या तात्पर्य है? (2)
What is meant by citizenship?
अथवा/OR
जनवादी राष्ट्रवाद से आप क्या समझते हैं?
What do you understand by democratic nationalism?
प्र 15. सर्वसत्तावादी राष्ट्रवाद से आप क्या समझते हैं? (2)
What do you understand by authoritarian nationalism?
अथवा/OR
लोकतांत्रिक राष्ट्रवाद क्या है?
What is democratic nationalism?
प्र 16. चुनाव आयोग को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु कौन-कौन से परिवर्तन किए जाते हैं। (3)
What changes are made to make the Election Commission more effective?
अथवा/OR
लोकतंत्र में चुनाव का क्या महत्व है?
What is the importance of elections in a democracy?
प्र 17. लोकसभा के नेता के रूप में प्रधानमंत्री के क्या अधिकार हैं? (3)
What are the powers of the Prime Minister as the leader of the Lok Sabha?
अथवा/OR
राज्यपाल की प्रमुख शक्तियों का उल्लेख कीजिए।
Mention the main powers of the Governor.
प्र 18. सामाजिक रुप से कमजोर वर्गों के लिए संविधान के 73वें संशोधन में आरक्षण का क्या प्रावधान है? (3)
What is the provision of reservation for socially weaker sections in the 73rd
amendment of the constitution?
अथवा/OR
बलवंत राय मेहता समिति के अनुसार पंचायती राज की विशेषताएं लिखिए।
Write the features of Panchayati Raj according to Balwant Rai Mehta Committee.
प्र 19. अधिकारों का महत्व लिखिए। (3)
Write the importance of rights.
अथवा/OR
नागरिकों के राजनीतिक कर्तव्यों पर प्रकाश डालिए।
Throw light on the political duties of the citizens.
प्र 20. भारतीय संविधान निर्माण की आवश्यकता को स्पष्ट कीजिए। (4)
Explain the need of making Indian constitution.
अथवा/OR
भारतीय संविधान सभा के कार्यक्रम पर एक संक्षिप्त लेख लिखिए।
Write a short note on the program of the Constituent Assembly of India.
प्र 21. "उच्चतम न्यायालय मौलिक अधिकारों का संरक्षक है।" समझाइए। (4)
The Supreme Court is the guardian of fundamental rights." Explain.
अथवा/OR
न्यायपालिका की स्वतंत्रता को बनाए रखने हेतु संविधान के विविध प्रावधान कौन-कौन से हैं?
What are the various provisions of the constitution to maintain the independence
of judiciary?
प्र 22. प्रतिबंधों की क्या आवश्यकता है? (4)
What is the need for restrictions?
अथवा/OR
स्वतंत्रता की नकारात्मक अवधारणा की व्याख्या कीजिए।
Explain the negative concept of liberty.
प्र 23. राष्ट्रवाद के दो गुण तथा दो दोष लिखिए। (4)
Write two merits and two demerits of nationalism.
अथवा/OR
वे कौन-कौन से कारक है जो राष्ट्रवादी भावनाओं को प्रेरित करते हैं? किसी एक का वर्णन कीजिए।
What are the factors that inspire nationalist sentiments? Describe any one.
Watch On YouTube :-
F&Q :-
- MP Board Class 11th Political Science Varshik Paper 2024 PDF
- Political Science Annual Exam Paper 11th 2024
- Class 11th Political Science Varshik Paper 2024
Post a Comment