Mp board class 10th science supplementary paper 2023 pdf download
Mp board class 10th science supplementary paper 2023 :-
कक्षा 10वी के स्टुडेंट इस पोस्ट में आपको विज्ञान विषय का supplementary pariksha का पेपर उपलब्ध कराया जायेगा आपको बता दें कि विज्ञान विषय कि परीक्षा 22 जुलाई 2023 को आयोजित होगी कक्षा 10वी के स्टुडेंट आपका विज्ञान विषय का supplementary pariksha का पेपर नीचे दिया गया है जिसका अध्ययन करके आप विज्ञान विषय में अच्छे अंक लायेंगे
हाई स्कूल पूरक परीक्षा 2023
कक्षा - 10वी
विषय - विज्ञान
समय :- 3:00 पुर्णांक :- 75
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×8=8)
(1) जिन अभिक्रियाओं में ऊष्मा का अवशोषण होता है , उन्हें कहते हैं -
(अ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(ब) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(स) संयोजन अभिक्रिया
(द) वाष्पीकरण अभिक्रिया
(2) PH स्केल की परास है -
(अ) 1 से 10
(ब) 0 से 14
(स) 1 से 14
(द) 0 से 12
(3) आहार नली के किस भाग में भोजन का पाचन पूर्ण होता है -
(अ) छोटी आत
(ब) बड़ी आत
(स) आमाशय
(द) मलाशय
(4) दो तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य खाली स्थान को कहते है -
(अ) दुमिका
(ब) सिनेप्स
(स) एक्जान
(द) आवेग
(5) निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है -
(अ) अंडाशय
(ब) गर्भाशय
(स) शुक्रवाहिका
(द) डिंब वाहिनी
(6) वाहनों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग किया जाता है -
(अ) अवतल दर्पण
(ब) उत्तल दर्पण
(स) समतल दर्पण
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं -
(7) विद्युत् उर्जा को यांत्रिक उर्जा में बदलने वाली युक्ति है -
(अ) जनित्र
(ब) मोटर
(स) धारा नियंत्रक
(द) धारामापी
(8) एमीटर को परिपथ में सदा कैसे संयोजित किया जाता है -
(अ) श्रेणी क्रम में
(ब) समांतर क्रम में
(स) (अ) व (ब) दोनों
(द) उपयुक्त में से कोई नही
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 1×7=7
(1) दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण………………………को कहते हैं ।
(2) तंत्रिका तंत्र की प्रमुख ईकाई………………………..होती है ।
(3) भ्रूण को मां के रुधिर से पोषण……………..…………नामक संरचना से प्राप्त होता है ।
(4) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के मिलने की प्रक्रिया………………………कहलाती है ।
(5) गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की…………………………होती है ।
(6) एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध…………………………..होता है ।
(7) विद्युत् मोटर धारा के………………………….के सिद्धांत पर कार्य करता है ।
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए - 1×7=7
(अ) (ब)
(1) सोडियम Copper - T
(2) मास्टर ग्रंथि अनुवांशिकी के जनक
(3) गर्भ धारण रोकने हेतु मिट्टी का तेल
(4) मेंडल पीयूष ग्रंथि
(5) डाइऑप्टर ऋणात्मक
(6) अवतल लैंस की क्षमता वायुमंडलीय अपवर्तन
(7) तारों का टिमटिमाना मृतोपजीवी
(8) अपघटक लेंस की छमता
प्रश्न 4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए - 1×7=7
(1) लोहे की वस्तुओं पर पेंट क्यों करते हैं ?
(2) ताजे दूध का PH मान 6 होता है दही बन जाने पर इसके pH मान में क्या परिवर्तन होगा ?
(3) दो धातुओं के नाम लिखिए जो ठंडे जल के साथ तेजी से अभिक्रिया करती हैं ।
(4) मनुष्य में श्वसन वर्णक का नाम लिखिए |
(5) डीएनए का पूरा नाम लिखिए ?
(6) रेगिस्तान की मरीचिका किस क्रिया का उदाहरण है ?
(7) एक इलेक्ट्रान पर कितना आवेश होता है ?
प्रश्न 5 वायु में जलाने के पूर्व मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है ?
अथवा / OR
रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं ? एक उदाहरण दीजिए |
प्रश्न 6 भौतिक गुण धर्मों के आधार पर धातु एवं अधातु में दो अंतर लिखिए |
अथवा / OR
उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं ? दो उभयधर्मी ऑक्साइडो के उदाहरण लिखिए |
प्रश्न 7 साबुन तथा अपमार्जक में कोई 2 अन्तर लिखिए |
अथवा / OR
प्रतिस्थापन अभिक्रियाएं किसे कहते हैं ?
प्रश्न 8 माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का बिजलीघर क्यों कहते हैं ?
अथवा / OR
जाइलम और फ्लोएम में 2 अंतर लिखिए ।
प्रश्न 9 मनुष्य में संचारित होने वाले दो जीवाणु जनित यौन रोगों के नाम लिखिए |
अथवा / OR
प्लेसेंटा के दो कार्य लिखिए |
प्रश्न 10 मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए मटर के पौधे का चुनाव क्यों किया ?
अथवा / OR
मेंडल का प्रभाविता नियम क्या है ?
प्रश्न 11 अवतल दर्पण के दो अनुप्रयोग लिखिए |
अथवा / OR
स्नेल का नियम लिखिए |
प्रश्न 12 उस लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिये जिसकी क्षमता -2.0D है |
अथवा / OR
कोई डॉक्टर + 1.5 D क्षमता का संशोधक लेंस निर्धारित करता.
है | लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिये |
प्रश्न 13 ओम का नियम लिखिए ।
अथवा / OR
फ्यूज तार किस प्रकार विद्युत् उपकरणों को नष्ट होने से बचाता है
प्रश्न 14 चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के 2 गुण लिखिए ।
अथवा / OR
दिष्ट धारा और प्रत्यावर्ती धारा में दो अंतर लिखिए |
प्रश्न 15 फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम लिखिए
अथवा / OR
दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं परस्पर प्रतिच्छेद नहीं करतीं क्यों ?
प्रश्न 16 ओजोन परत का संरक्षण क्यों आवश्यक है ?
अथवा / OR
खाद्य श्रृंखला और खाद्य जाल में 2 अंतर लिखिए |
प्रश्न 17 संतुलित रासायनिक समीकरण किसे कहते हैं ? एक संतुलित
रासायनिक • समीकरण लिखिए |
अथवा / OR
निम्नलिखित में से किन्ही तीन अभिक्रियाओं के संतुलित
रासायनिक समीकरण लिखिए ।
(अ) हाइड्रोजन + क्लोरीन ———— हाइड्रोजन क्लोराइड
(ब) सोडियम + जल ———— सोडियम हाइड्राक्साइड +
हाइड्रोजन
(स) कैल्शियम हाइड्राक्साइड + कार्बन डाइ ऑक्साइड ———
कैल्शियम कार्बोनेट + जल
प्रश्न 18 तंत्रिका कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए ।
अथवा / OR
पादप हार्मोन ऑक्सीन के तीन कार्य लिखिए ।
प्रश्न 19 स्वच्छ आकाश का रंग नीला क्यों होता है ?
अथवा / OR
तारे टिम - टिमाते हैं परन्तु ग्रह नहीं ? व्याख्या कीजिये |
प्रश्न 20 प्लास्टर ऑफ पेरिस किसे कहते हैं ? इसको आद्रता रोधी बर्तन में क्यों रखना चाहिए ?
अथवा / OR
निम्नलिखित का कारण लिखिए
(क) अम्ल का जलीय विलयन विधुत का चालन करता है क्यों ?
(ख) शुष्क HCI गैस लिटमस पेपर के रंग को क्यों नहीं बदलती है ?
(ग) क्या होता है जब कापर सल्फेट क्रिस्टल को गर्म करते हैं
तत्पश्चात जल की 2-3 बूंदें मिलते हैं । रंग
परिवर्तन की व्याख्या कीजिये
प्रश्न 21 निम्नलिखित अभिक्रियाओं के उदाहरण लिखिए
(1) हाइड्रोजनीकरण अभिक्रिया ।
(2) आक्सीकरण अभिक्रिया ।
(3) प्रतिस्थापन अभिक्रिया ।
(4) साबुनीकरण अभिक्रिया ।
अथवा / OR
चार संतृप्त हाइड्रोकार्बन के नाम, अणु सूत्र और संरचना सूत्र
दर्शाइए ।
प्रश्न 22 मानव उत्सर्जन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइए |
अथवा / OR
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) धमनी एवं शिरा में दो अंतर लिखिए |
(ख) लसीका क्या है ? इसका क्या महत्व है ?
_______________
Post a Comment