Mpboard class 10th social science supplementary paper 2023
कक्षा 10वी सा. विज्ञान पूरक परीक्षा पेपर 2023 :-
कक्षा 10वी के स्टुडेंट इस पोस्ट में हम आपकों एमपी बोर्ड कक्षा 10वी का सामाजिक विज्ञान विषय का पूरक परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराएंगे अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं तो आपको इस पोस्ट सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर देखने को मिलेगा जिस का अध्ययन करके आप विज्ञान विषय में अच्छे अंक ला सकते हों |
पेपर की तारीख और समय :-
पेपर का पैटर्न कैसा रहेगा :-
आपकों बता दें कि आपका सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर का पैटर्न वार्षिक परीक्षा की तरह रहेगा और साथ ही आपने पहले ही वार्षिक परीक्षा के पेपर दिए हैं तो आपको पता ज़रूर होगा लेकिन हम आपकों बता देते हैं |
- सामाजिक विज्ञान के पेपर में 30 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होगे
- प्रश्न 6 से 17 तक 2 अंक के प्रश्न होगे |
- प्रश्न 18 से 23 तक 4 अंक के प्रश्न होगे |
👇👇👇👇👇
हाई स्कूल पूरक परीक्षा - 2023
कक्षा - 10वी
विषय - सामाजिक विज्ञान
समय : 3:00 घण्टा पूर्णांक : 75
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) वे फसलें जो वर्षा ऋतु के आरंभ में बोई जाती है , निम्न में से क्या कहलाती है -
(अ) रबी (ब) खरीफ
(स) जायद फसल (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
(ii) कच्चे माल के आधार पर उद्योग कितने प्रकार के होते हैं -
(अ) दो (ब) तीन
(स) चार (द) पांच
(iii) भारत का प्रमुख परिवहन का साधन है -
(अ) सड़क परिवहन (ब) वायु परिवहन
(स) रेल परिवहन (द) पाइपलाइन
(iv) सूरत बदंरगाह किस राज्य में स्थित है -
(अ) केरल (ब) महाराष्ट्र
(स) तमिलनाडू (द) गुजरात
(v) लोक तंत्र का मूल मंत्र क्या है -
(अ) राजतन्त्र (ब) समानता व भाईचारा
(स) शासन चलाना (द) निरकुश शासन
(vi) ' पालर पानी ' कहाँ जाता है -
(अ) भूमिगत जल (ब) वर्षा जल
(स) समुद्री जल (द) नाले का पानी
(i) विश्व की सर्वाधिक वर्षा………………..….में होती है ।
(ii) जल परिवहन देश का सबसे..............परिवहन का साधन है ।
(iii) भारत छोड़ो आन्दोलन……………………...में शुरू हुआ ।
(iv) जब एक धर्म के विचारों को दूसरे से श्रेष्ठ माना जाता है.
उसे........................कहते हैं ।
(v) लोकतंत्र में सरकार………………………..चुनी जाती है ।
(vi) तृतीयक क्षेत्र को…………………...…..क्षेत्र भी कहते है ।
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए - (1×6=6)
(अ) (ब)
(i) विश्व का सबसे बड़ा उद्योग मुम्बई
(ii) बेंगलुरू राज्य सूची
(iii) गोलमेज सम्मेलन यू. एन. डी. पी.
(iv) मानव विकास लंदन
(v) वाणिज्य साफ्टवेयर पार्क
(vi) प्राकृतिक पत्तन कपड़ा
प्रश्न 4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए - (1×6=6)
(i) किस फसल को सुनहरा रेशा कहा जाता है ?
(ii) स्वामित्व के आधार पर उद्योग को कितने वर्गों में बांटा जाताहै
(iii) ' विचारधारा ' का आशय समझाइए ।
(iv) साइमन कमीशन भारत कब आया ?
(v) भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है ?
(vi) मुद्रा किसे कहते हैं ?
प्रश्न 5 सत्य / असत्य का चयन करके लिखिए - (1×6=6)
(i) नेपोलियन का पतन 1813 में हुआ ।
(ii) अब्दुल गफ्फार खान और महात्मा गाँधी दोनों अच्छे मित्र थे ।
(iii) सूरत बंदरगाह महाराष्ट्र में स्थित है ।
(iv) लैंगिक असमानता का आधार स्त्री और पुरुष की जैविक.
बनावट है ।
(v) लोकतंत्र की सफलता में अशिक्षा बाधक हैं ।
(vi) केरल सर्वाधिक मानव विकास सूचकांक वाला राज्य है ।
प्रश्न 6 संसाधन किसे कहते हैं ? (2) अथवा/OR
भारत में संसाधनों के संरक्षण के कोई दो उपाय लिखिए ।
प्रश्न 7 काली मिट्टी की कोई दो विशेषताएं लिखिए । (2)
अथवा/OR
जलोढ़ मृदा कोई दो विशेषताएं लिखिए ।
प्रश्न 8 रबी और खरीफ की फसल में दो अंतर लिखिए । (2)
अथवा/OR
कृषि पर आधारित दो उद्योगों के नाम लिखिए ।
प्रश्न 9 भारत में लघु उद्योग के लिए वर्तमान में अधिकतम निवेश
सीमा कितनी हैं ? (2)
अथवा/OR
कच्चे माल के आधार पर उद्योग कितने प्रकार के होता है ?
प्रश्न 10 भारत में किन वस्तुओं का आयात मुख्य रूप से होता है ? (2)
अथवा/OR
राष्ट्रीय राजमार्ग किसे कहते हैं ?
प्रश्न 11 देश की पहली रेलगाड़ी कब और कहां से कितनी दूरी पर चलाई गई ? (2)
अथवा/OR
डिजिटल भारत कार्यक्रम क्या है ?
प्रश्न 12 ईस्ट इंडिया कम्पनी के दुनिया भर में चलने वाले कार्यों का केन्द्र कहाँ था ? (2)
अथवा/OR
आर्थिक महामंदी की शुरूआत कब हुई , और यह संकट. कब तक बना रहा ?
प्रश्न 13 इंग्लैंड का कौन सा नगर अच्छे माल की गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हुआ ? (2)
अथवा/OR
भारतीय व्यापारियों का निर्यात का नेटवर्क क्यों टूटने लगा था ?
प्रश्न 14 भारत में पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन है ? (2)
अथवा/OR
मुद्रण क्रान्ति से आप क्या समझते है ?
प्रश्न 15 विश्व मे मुद्रण तकनीक का आरम्भ किस महाद्वीप से हुआ ? (2)
अथवा/OR
बुड ब्लॉक क्या एवं किस देश से सम्बन्धित था ?
प्रश्न 16 मनरेगा को 100 दिन रोजगार योजना क्यों कहते है ? (2)
अथवा/OR
सकल घरेलू उत्पाद किसे कहते हैं ?
प्रश्न 17 स्वतंत्रता के पश्चात भारत सरकार ने किस पर प्रतिबंध लगा दिया था ? (2)
अथवा/OR
संबंधित विदेशी व्यापार व विदेशी निवेश में अंतर स्पष्ट कीजिए ?
प्रश्न 18 पारिस्थितिक तंत्र क्या है ? वन पारिस्थितिक तंत्र की उपयोगिता बताइयें । (3)
अथवा/OR
भारत मे वन संरक्षण के कोई तीन उपाय लिखिये ।
प्रश्न 19 भारतीय संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच शक्ति का विभाजन किस प्रकार किया गया हैं ? समझाइए (3)
अथवा/OR
संघात्मक शासन व्यवस्था की तीन विशेषता लिखिये ।
प्रश्न 20 ऋण की शर्तों का वर्णन कीजिए । (3)
अथवा/OR
विकास में ऋण की भूमिका को समझाइए ।
प्रश्न 21 असहयोग आंदोलन के कोई चार कारणों को समझाइए । (4)
अथवा/OR
जलियांवाला बाग हत्याकांड क्या था ? समझाइए ।
प्रश्न 22 कोयले की निर्माण प्रक्रिया का वर्णन करते हुए इसके प्रकारों का वर्णन कीजिए । (4)
अथवा/OR
ऊर्जा के गैर परम्परागत साधनों का वर्णन कीजिये ।
प्रश्न 23 लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की विभिन्न भूमिकाओं का वर्णन कीजिए । (4)
अथवा/OR
राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य लिखिए ।
______________
Post a Comment