MP Board Class 8th Hindi Varshik Paper 2025 PDF Download
MP Board Class 8th Hindi Varshik Paper 2025 PDF Download :-
वार्षिक मूल्यांकन 2024–25
विषय – हिंदी (प्रथम भाषा)
___________________________________________________
समय : 2½ घंटे कक्षा – 8 पूर्णांक : 60
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 1 से 5)
निर्देश - प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए -
प्र.1 ‘वर दे’ कविता के रचयिता है – (1)
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (B) जयशंकर प्रसाद (C) निराला (D) इनमें से कोई नहीं
प्र.2 तुलसीदास की भक्ति निम्नलिखित में से किस भाव की है – (1)
(A) सखा भाव (B) दास भाव (C) मित्रभाव (D) गुरु भाव
प्र.3 'अपराजिता' शब्द में उपसर्ग है – (1)
(A) अ (B) अप (C) अपरा (D) ता
प्र.4 'युवावस्था' शब्द का सन्धि-विच्छेद है – (1)
(A) युवा + अवस्था (B) युवाव + आस्था (C) युव + अवस्था (D) युव + आस्था
प्र.5 रक्षक शब्द का विलोम शब्द है – (1)
(A) तक्षक (B) भक्षक (C) संरक्षक (D) समीक्षक
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (प्रश्न क्र. 6 से 10)
निर्देश - रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये। प्रत्येक प्रश्न के लिये 1 अंक निर्धारित है।
प्र.6 ………………………संगीत सम्राट कहे जाते हैं। (1)
प्र.7 काट अन्ध उर……………….……….स्तर। (1)
प्र.8 वीर रस का स्थायी भाव………………………….है। (1)
प्र.9 छंद के दो प्रकार है एक………………………और दूसरा वार्णिक छंद हैं । (1)
प्र.10 मुंडा जनजाति में 'सिंग' का अर्थ है………………………. (1)
अति लघुउत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 11 से 16)
निर्देश - प्रश्नों के उत्तर 1 या 2 वाक्यों में लिखिये । प्रत्येक प्रश्न के लिये 2 अंक निर्धारित है।
प्र.11 नव-नभ से कवि का क्या आशय है ? (2)
प्र.12 डॉक्टर चंद्रा की क्या-क्या उपलब्धियां थी? (2)
प्र.13 बिश्नोई समाज की स्थापना किसने की थी? (2)
प्र.14 गीता में कुल कितने श्लोक हैं ? (2)
प्र.15 मनुष्य के आत्मविश्वासहीन होने का क्या कारण है? (2)
प्र.16 पटना शहर का पुराना नाम क्या है ? (2)
लघुउत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 17 से 22)
निर्देश - प्रश्नों के उत्तर 40 या 50 शब्दों में लिखिये । प्रत्येक प्रश्न के लिये 3 अंक निर्धारित है।
प्र.17 लता जी को समूचे राष्ट्र की गायिका क्यों कहा जाता है? (3)
प्र.18 रैदास की भक्ति किस भाव की है ? उदाहरण देकर लिखिए। (3)
प्र.19 आर्यभट का सही परिचय कब और कैसे हुआ ? (3)
प्र.20 अंग्रेजों ने मुण्डा जनजाति के संघर्ष को कैसे दबाना चाहा ? (3)
प्र.21 अपने प्रधानाध्यापक को शाला स्थानान्तरण प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु प्रार्थना-पत्र लिखिए । (3)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 23 से 26)
निर्देश - प्रश्नों के उत्तर 75 या 100 शब्दों में लिखिये । प्रत्येक प्रश्न के लिये 5 अंक निर्धारित है।
प्र.23 निम्नलिखित पंद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए। (5)
वास्तव में दूसरे को उपदेश देने का अधिकारी वही है। जा' स्वयं उस पर आचरण करता हो। ज्ञान या स्वाध्याय का अर्थ हमें स्वयं को जानना है। विद्या ग्रहण करने के बाद भी जिसने स्वयं को न जाना वह उसी व्यक्ति के समान है जिसके पास नक्शा तो है पर सूझता है। प्रश्न.24 नीचे लिखे पद्यांश की संदर्भ सहित भावार्थ लिखिए । (5)
मेरो मन अनत कहीं सुख-पावै
जैसे उडि जहाज को पंछी। फिरि जहाज पर आवै।
कमन-चैन की छाडि महातम और देव को ध्यावै।
परम गंग को छांडि पियासों, दुरमति कूप खनावै।
जिहि मधुकर अंबुज रस चाख्मी, क्यों करीलफल भाये।
सुरदास प्रभु कामधेनु तीज, होरी कौन दुहावे ?
प्रश्न.25 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए- (5)
इस संसार में सबसे अमूल्य वस्तु है समय। इस संसार में सभी वस्तुओं को घटाया बढ़ाया जा सकता है। पर समय नहीं। समय का सदुपयोग करते वाला व्यक्ति सदैव सफल होकर एक श्रेष्ठ नागरिक बनता है। समय का सदुपयोग तो केवल उद्यमी और कर्मठ व्यक्ति कर सकता है।आलस्य समय का सबसे बड़ा शत्रु है।
प्रश्न (1) उपर्युक्त गंधाश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए
प्रश्न (2) कौन-सा व्यक्ति श्रेष्ठ नागरिक बन सकता है?
प्रश्न (3) समय का सदुपयोग कौन-सा व्यक्ति कर सकता है ?
प्रश्न.26 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखिए । (5)
(1) कोई महापुरुष (2) मेरी प्रिय पुस्तक (3) मेरा विद्यालय
---------××---------
Post a Comment