MP Board Class 12th Physics Ardhvaarshik Paper 2024-25 PDF Download
MP Board Class 12th Physics Ardhvaarshik Paper 2024-25 PDF Download :-
Class 12th Physics Half Yearly Paper 2024-25 :-
अर्धवार्षिक परीक्षा – 2024–25
कक्षा – 12वी
विषय – भौतिक शास्त्र
समय : 3 घण्टे. पूर्णांक : 70
—-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
निर्देश : -
i सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
ii प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 1×28=28 अंक निर्धारित है।
iii प्रश्न क्रमांक 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है।
iv प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है।
v प्रश्न क्रमांक 17 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रानों की संख्या होती है –
(अ) 5.46 X 1029 (ब) 6.25 X 1018
(स) 1.6 X 1019 (द) 90 X 1011
(ii) आवेश 10 कूलाम से किसी चालक के विभव में वृद्धि 2 वोल्ट होती है तो चालक की धारिता –
(अ) 5 फैराडे (ब) 10 फैराड
(स) 20 फैराड (द) 25 फैराड
(iii) स्व प्रेरकत्व का मात्रक है –
(अ) हेनरी (ब) फैराडे
(स) बेवर (द) टेस्ला
(iv) एक आवेशित कण, समचुम्बकीय क्षेत्र में इसके समांतर प्रवेश करता है तो कण का पथ कैसा होगा –
(अ) सरल रेखा (ब) वृत्तीय
(स) परवलय (द) इनमें से कोई नहीं
(v) निम्नलिखित में सबसे अधिक आवृत्ति वाली तरंग है –
(अ) अवरक्त (ब) रेडियो तरंगे
(स) दृश्य प्रकाश (द) पराबैंगनी तरंग
(vi) जब कोई ऐल्फा-कण नाभिक के समीप आता है तो वह प्रकीर्णित हो जाता है, क्योंकि –
(अ) धनावेशित होने के कारण (ब) ऋणावेशित होने के कारण
(स) नाभिक से टकराने के कारण (द) भारी होने के कारण
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (1×6=6)
(i) एकल ऋणावेश के लिए स्थिर वैद्युत क्षेत्र रेखायें……………………से प्रारम्भ होती है।
(ii) q आवेश से r दूरी पर स्थित किसी बिंदु पर विद्युत विभव का व्यंजक……………………है।
(iii) किरचॉफ का प्रथम नियम……………………के सिद्धांत पर आधारित है।
(iv) चुंबकीय क्षेत्र एक…………………...राशि है।
(v) एक कुण्डली के अन्दर लोहे का क्रोड रखने पर उसका स्वप्रेरकत्व...........................जाता है।
(vi) गोलीय दर्पण के ध्रुव से फोकस तक की दूरी को……………………कहते हैं।
प्रश्न 3. सत्य / असत्य का चयन करके लिखिए – (1×5=5)
(i) दो समविभव पृष्ठ कभी एक-दूसरे को नहीं काटती।
(ii) विद्युत धारा ले जाने वाली कुंडली चुंबकीय विद्वध्रुव की तरह व्यवहार करती है।
(iii) किसी लौहचुम्बकीय पदार्थ की पारगम्यता एक से कहीं अधिक होती है।
(iv) ट्रांसफार्मर का उपयोग डी. सी. परिपथ में किया जा सकता है।
(v) किसी चालक का आवेश बढ़ाने से उसका विभव घटता है।
प्रश्न-4 सही जोड़ी बनाइए- (1×6=6)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) संधारित्र (a) कूलॉम-मीटर
(ii) विद्युत द्विध्रुव की इकाई (b) हेनरी
(iii) लॉरेंज बल (c) चार्ज का भंडारण
(iv) पारस्परिक प्रेरण (d) जटिल विद्युत परिपथ का अध्ययन
(v) प्रेरित emf (e) न्यूटन
(vi) किरचॉफ का नियम (f) चुंबकीय प्रवाह में परिवर्तन
प्रश्न-5 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिये - (1×5=5)
(i) समान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने से उसकी धारिता पर क्या प्रभाव होगा?
(ii) अनुगमन वेग और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता में सम्बंध लिखिए ।
(iii) किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र एकसमान रहता है?
(iv) लेंस के लिए u तथा v एवं f में संबंध लिखिए।
(v) फिंगर प्रिंट की जाँच के लिए कौन सी तरंगें उपयोग में लायी जाती है।
प्र.6 विद्युत सम्बन्धी कुलाम का नियम लिखिए। (2)
अथवा
आवेशों के अध्यारोपण का सिद्धांत लिखिए।
प्र.7 समविभव पृष्ठ किसे कहते है? (2)
अथवा
किसी खोखले गोलीय चालक के अन्दर विभव नियत क्यों रहता है ?
प्र.8 मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद हो क्यों हों जाती है? (2)
अथवा
ओम का नियम लिखिये ।
प्र.9 ऐम्पियर का परिपथीय नियम लिखिये । (2)
अथवा
अमीटर और वोल्टमीटर में कोई दो अंतर लिखिए।
प्र.10 बायो सेवर्ट का नियम लिखिये। (2)
अथवा
चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई दो गुण लिखिये।
प्र.11 फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण सम्बंधी नियम लिखिए । (2)
अथवा
विद्युत चुंबकीय प्रेरण किसे कहते है?
प्र.12 टॉमसन परमाणु मॉडल के दोष लिखिए। (2)
अथवा
प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर लिखिये।
प्र.13 व्यतिकरण क्या होता है? इसका एक उदाहरण लिखिए। (3)
अथवा
प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण किसे कहते है?
प्र.14 +5µC तथा -5µC के दो आवेश एक दुसरे से एक मिलीमीटर की दुरी पर स्थित है, द्विध्रुव आघूर्ण (3)
की गणना कीजिये।
अथवा
गॉस के प्रमेय का उपयोग करते हुए सिद्ध कीजिये की आवेशित खोखले चालक के अन्दर विद्युत क्षेत्र
का कोई अस्तित्व नही होता ।
प्र.15 सिद्ध कीजिये कि विद्युत द्विध्रुव की अनुप्रस्थ स्थिति में किसी बिंदु पर विभव शून्य होता है? (3)
अथवा
समविभव पृष्ठ किसे कहते है ? इसकी चार विशेषतायें लिखिये ।
प्र.16 किरचॉफ के नियम लिखिये तथा उनकी व्याख्या कीजिए। (3)
अथवा
किसी सेल के आन्तरिक प्रतिरोध, टर्मिनल वोल्टता, एवं विद्युत धारा में संबंध स्थापित कीजिए ।
प्र.17 10v वि.वा.बल एवं 30 आंतरिक प्रतिरोध वाली बैटरी को किसी प्रतिरोधक से संयोजित करने पर (4)
परिपथ में 0.5A धारा प्रवाहित हाती है। प्रतिरोधक का मान एवं बैटरी की टर्मिनल वोल्टता ज्ञात कीजिये।
अथवा
प्रतिरोध और प्रतिरोधकता में चार अंतर स्पष्ट कीजिये ।
प्र.18 अपवाह वेग (अनुगमन वेग) और धारा घनत्व में सम्बन्ध स्थापित कीजिये । (4)
अथवा
किसी प्रिज्म के पदार्थ के अपवर्तनांक के लिए सूत्र स्थापित कीजिये।
प्र.19 स्वप्रेरकत्व क्या है? एक लंबी परिनालिका के स्वप्रेरकत्व का व्यंजक निगमित कीजिए। (4)
अथवा
हाइगेन के द्वितीयक तरंगिकाओं के सिद्धांत के आधार पर परावर्तन और अपवर्तनके नियमों की घटना की व्याख्या
कीजिये।
प्र.20 ए.सी. परिपथ में संधारित्र के प्रतिघात से क्या तात्पर्य है? इसका व्यंजक प्राप्त कीजिए। (4)
अथवा
ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं पर कीजिये -
(i) नामांकित चित्र (ii) सिद्धांत
(iii) परिणमन अनुपात का सूत्र (iv) ऊर्जा क्षय के कारण तथा इन्हें कम करने के उपाय
Post a Comment