MP Board Class 9th Hindi Ardhvaarshik Paper 2024-25 PDF Download
MP Board Class 9th Hindi Ardhvaarshik Paper 2024-25 PDF Download :-
Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2024-25 :-
अर्धवार्षिक परीक्षा – 2024–25
कक्षा – 9वी
विषय – हिन्दी
समय : 3 घण्टे पूर्णांक : 75
—------------------------------------------------------------------------
निर्देश : i सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
ii प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक उप-प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित है।
iii प्रश्न क्रमांक 6 से 17 तक कुल 12 प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।
iv प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक कुल 3 प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 75 शब्द हैं।
v प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक कुल 3 प्रत्र है। प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक निर्धारित है। शब्द सीमा लगभग 120 शब्द हैं।
vi प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक सभी प्रश्नों के आंतरिक विकल्प दिए गए है।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) कबीरदास की एक रचना है –
(अ) साकेत (ब) बीजक
(स) कुरूक्षेत्र (द) यामा
(ii) कैदी और कोकिला किसकी रचना है –
(अ) रामधारी सिंह दिनकर (ब) माखनलाल चतुर्वेदी
(स) महादेवी वर्मा (द) जयशंकर प्रसाद
(iii) काव्य के भेद हैं –
(अ) दृश्य काव्य (ब) श्रव्य काव्य
(स) दृश्य और श्रव्य काव्य (द) नाट्य और कथ्य काव्य
(iv) दोनों बैलों को कहाँ बंद कर दिया था?
(अ) जैल में (ब) कांजी हौस में
(स) गौशाला में (द) घर में
(v) समास के प्रकार हैं –
(अ) दो (ब) तीन
(स) चार (द) छः
(vi) 'इस जल प्रलय’ में पाठ की विधा है –
(अ) कहानी (ब) रिपोर्ताज
(स) उपन्यास (द) नाटक
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (1×6=6)
(i) जायसी का…………………प्रसिध्द महाकाव्य है। (साकेत/पद्मावत)
(ii) कैदी और कोयल दोनों ही………………….देश की वासी हैं। (स्वतंत्र/गुलाम)
(iii) करुण का स्थाई भाव……….……….….है। (करुण/शोक)
(iv) एकांकी में……………………होता है। (एक अंक/अनेक अंक)
(v) वे शब्दांश जो शब्द बनाते समय आरंभ में लगते है………………….कहलाते हैं।(उपसर्ग/प्रत्यय)
(vi) रेणु का पूरा नाम……………………है। (बागेश्वर नाथ रेणु/फणीश्वर नाथ रेणु)
प्रश्न-3 सत्य / असत्य का चयन करके लिखिए - (1×6=6)
(i) कबीर एक समाज सुधारक थे।
(ii) जिसके कारण मन में भाव जाग्रत होते हैं उसे आलंबन कहते हैं।
(iii) रामचरितमानस एक महाकाव्य है।
(iv) तिब्बती जमीन छोटे बड़े जागीरदारों में बँटी है।
(v) ‘उत्थान’ का विलोम उन्नति है।
(vi) नानी के मन में देश के आजादी के प्रति जुनून था।
प्रश्न-4 सही जोड़ी बनाइए- (1×6=6)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) आचार्य महावीर प्रसाद (a) मूर्ख बनाना
(ii) उपन्यास सम्राट (b) सरस्वती पत्रिका
(iii) यात्रा का सजीव चित्रण (c) अनेक अंक
(iv) नाटक (d) आंचलिक उपन्यासकार
(v) फणीश्वर नाथ रेणु (e) यात्रावृत्त
(vi) उल्लू बनाना (f) प्रेमचंद
(g) कठिनता से प्राप्त
प्रश्न-5 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिये - (1×6=6)
(i) गाँव में शहरी मेहमान (दामाद) की तरह सज-धज कर कौन आया?
(ii) दोहा के प्रथम चरण में कितनी मात्राएं होती हैं?
(iii) जिस काव्य का आनंद पढ़कर या सुनकर लिया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(iv) साहित्यिक पुरखे किसे कहा गया है ?
(v) 'ठोकर मारना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए।
(vi) ‘इस जल प्रलय में’ पाठ में बाढ़ के पानी को क्या कहा गया है?
प्र.6 नई कविता की प्रमुख दो विशेषताएँ लिखिए? (2)
अथवा
छायावाद की दो प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।
प्र.7 कबीरदास के शिल्प सौंदर्य कि 2 विशेषताएँ लिखिए ? (2)
अथवा
सुमित्रानंदन पंत के भाव सौंदर्य की दो विशेषताएँ लिखिए?
प्र.8 कवि पंत ने गांव को 'हरता जन मन' क्यों कहा है ? (2)
अथवा
गांव को 'मरकत डिब्बे सा खुला क्यों कहा गया है ?
प्र.9 दोहा छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए। (2)
अथवा
अनुप्रास अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
प्र.10 महाकाव्य और खण्डकाव्य में कोई दो अंतर लिखिए। (2)
अथवा
रस किसे कहते हैं? रस के अंगों के नाम लिखिए।
प्र.11 प्रेमचंद की दो रचनाएँ लिखते हुए उनकी भाषा शेती की विशेषताएँ लिखिए। (2)
अथवा
महादेवी वर्मा की दो रचनाएँ लिखते हुए उनकी भाषा शैली की विशेषताएँ लिखिए।
प्र.12 छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया? (2)
अथवा
किस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया ?
प्र.13 गद्य की प्रमुख विधाओं के नाम लिखिए। (2)
अथवा
कहानी और उपन्यास में दो अंतर लिखिए ।
प्र.14 निपात शब्द क्या हैं? लिखिए। (2)
अथवा
तत्सम शब्द क्या होते हैं? उदाहरण सहित लिखिए।
प्र.15 मुहावरे एवं लोकोक्तियों में अंतर लिखिए। (2)
अथवा
सालिम अली पक्षी प्रेमी कैसे बने लिखिए।
प्र.16 संधि और समास में कोई दो अंतर लिखिए । (2)
अथवा
निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ सहित वाक्य बनाकर लिखिए ।
1. आँख का तारा होना
2. आग में घी डालना
प्र.17 मृदुला गर्ग अपनी नानी से क्यों प्रभावित थी? (2)
अथवा
रीड की हड्डी एकांकी का उद्देश्य लिखिए।
प्र.18 निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए- (3)
प्रेमी ढूंढत में फिरौ प्रेमी मिले न कोई ।
प्रेमी को प्रेमी मिलै, सब विष अमृत होई ॥
अथवा
बाल के साँपों से अंकित,
गंगा की संतरंगी रेती।
सुंदर लगती सरपत छाई
तट पर तरबूजो की खेती ॥
प्र.19 निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए (3)
दोनों बैलों का ऐसा अपमान कभी न हुआ था। झूरी उन्हें फूल की छड़ी से भी न छूता था। उसकी टिटकार पर
दोनों उड़ने लगते थे। यहाँ मार पड़ी। आहत सम्मान की व्यथा तो थी ही, उस पर मिला सूखा भूसा। नाँद की तरफ
आँखें न उठाई ।
अथवा
तिब्बत में यात्रियों के लिए बहुत सी तकलीफें भी हैं और कुछ आराम की बातें भी। वहाँ जाति - पाँति, छुआछूत
का सवाल ही नहीं है और न औरतें परदा ही करती हैं। बहुत निम्न श्रेणी के भिखमंगों को लोग चोरी के डर से घर
के भीतर नहीं आने देते; नहीं तो आप बिल्कुल घर के भीतर चले जा सकते हैं।
प्र.20 "स्वास्थ्य ही धन है” विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए। (3)
अथवा
मासिक टेस्ट को लेकर अपने कक्षा अध्यापक से की गई बातचीत को लिखिए।
प्र.21 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । (4)
निंदा का उद्गम हीनता और कमजोरी से होता है। निंदा करके उनके अहम को तुष्टि मिलती है। ज्यों कर्म क्षीण हो
जाता है, त्यों निंदा की प्रवृत्ति में दिनों दिन इजाफा होता चला जाता है। निंदा कुछ लोगों की पूँजी होती है बड़ा
लंबा चौड़ा व्यापार फैलाते हैं वे इस पूँजी का कई लोगों की प्रतिष्ठा ही दूसरों की कलंक कथाओं के पारायण पर
आधारित होती है।
प्रश्न – i उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए।
ii लोग दूसरों की निंदा क्यों करते हैं
iii उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए।
अथवा
निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
माँ तुम्हारा ऋण बहुत है मैं अकिंचन,
किन्तु इतना कर रहा फिर भी निवेदन,
थाल में लाऊँ सजाकर भाल जब भी,
कर दया स्वीकार लेना वह समर्पण,
ज्ञान अर्पित प्राण अर्पित,
रक्त का कण कण समर्पित,
चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ ।।
प्रश्न – i उपर्युक्त काव्यांश का शीर्षक लिखिए।
ii कवि भारत माँ को क्या अर्पित करना चाहता है?
iii देश की धरती का हम पर क्या ऋण हैं?
प्र.22 अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए। (4)
अथवा
अपने विद्यालय के प्राचार्य को शाला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
प्र.23 निम्नलिखित विषयों पर रूपरेखा सहित निबन्ध लिखिए- (4)
(i) मेरी प्रिय पुस्तक
(ii) जीवन में खेलों का का महत्व
(iii) पर्यावरण प्रदूषणः कारण एवं निदान
(iv) मेरा प्रिय खेल
(v) वृक्ष हमारे प्रथम मित्र
Post a Comment