MP Board Class 12th Masik Abhyas Prashn Patra 2024 PDF Download
MP Board Class 12th Masik Abhyas Prashn Patra 2024 PDF Download :-
कक्षा 12वी के विद्यार्थी आपका स्वागत है हमारी इस नई पोस्ट में इस पोस्ट में हम कक्षा 12वी के सभी विषय के मासिक अभ्यास प्रश्न पत्र के PDF Download करना सीखेंगे ।
(1) सबसे पहले आपको Google में सर्च करना है। Vimarsh Portal
(2) Vimarsh Portal सर्च करने के बाद Vimarsh - Examination Details पर क्लिक करना है।
(3) इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको Class Select करनी है। Class Select करने के बाद आप सभी विषय के मासिक अभ्यास प्रश्न पत्र Download कर सकते हैं।
All Subjects : (PDF Download) 👈👈
कब होगा मूल्यांकन ?
मासिक मूल्यांकन माह के अंतिम सप्ताह में होगा। जिस माह में त्रैमासिक अथवा अर्द्धवार्षिक / वार्षिक मूल्यांकन होगा उस माह में मासिक मूल्यांकन पृथक से नहीं होगा।
कहाँ से बनेगा पेपर :
मासिक मूल्यांकन के टेस्ट पेपर प्रतिमाह Vimarsh Portal पर प्राचार्य के लॉग इन पर अपलोड किए जाएंगें। वर्तमान में सिर्फ कक्षा 9 एवं 10 के लिए ही पेपर अपलोड किए जाएंगें। कक्षा 11 एवं 12 के लिए मासिक टेस्ट के पेपर स्थानीय शिक्षक द्वारा तैयार किए जाएंगें।
क्यों हो रहा मूल्यांकन :
शिक्षक मासिक टेस्ट के प्रश्नों में से कौन से प्रश्न विद्यार्थी हल नहीं कर पा रहे हैं का विश्लेषण कर पाठ्यकम के उन अंशों का पुनः अध्यापन कराएंगे। प्राचार्य द्वारा मासिक टेस्ट के अंको का विश्लेषण कर सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment