OPPO RENO 12 5G Specifications

OPPO RENO 12 5G Specifications :-





    OPPO RENO 12 5G Specifications

    चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने 'ओप्पो रेनो 12' स्मार्टफोन सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें 'ओप्पो रेनो 12 5G' और 'ओप्पो रेनो 12 प्रो' स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

    दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच 3D कर्ल्ड AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

    कंपनी ने ओप्पो रेनो 125G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- सनसेट पीच, एस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G को दो कलर ऑप्शन- स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड में लॉन्च किया है।

    प्राइस और अवेलेबिलिटी :-

    दोनों स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल हो चुके है। ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G की शिपिंग 18 जुलाई से शुरू होगी। जबकि ओप्पो रेनो 125G की शिपिंग 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी।


    OPPO RENO 12 5G Specifications

    ओप्पो रेनो 11 5G सीरीज: स्पेसिफिकेशन्स :-

    • डिस्प्लेः

    ओप्पो रेनो 125G सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्ल्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 120Hz और रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है।

    • प्रोसेसरः 

    परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने दोनों फोन में मिडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया है, जो कलर OS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए भी बेहतर माना जाता है।

    • कैमरा: 

    फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ओप्पो रेनो 12 5G में 50MP+8MP + 2MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा कंपनी ने दिया है। जबकि, ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G में कंपनी की ओर से 50MP+50MP+ 8MP का मेन कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया।

    • बैटरी और चार्जिंग :

     पावर बैकअप के लिए कंपनी ओप्पो रेनो 12 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

    • अन्य फीचर्स: 

    अन्य फीचर्स की बात करें तो, स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, चार्जिंग USB-C पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन में टाइप-C इयरफोन जैक भी मिलेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.