Motorola Razr 50 Ultra specification
Motorola Razr 50 Ultra specification :-
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला अगले हफ्ते यानी 4 जुलाई को भारत में 'मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा' लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ POLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है।
वहीं, इसमें 4 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले कंपनी ने दिया है। मोटोरोला का दावा है कि रेजर 50 अल्ट्रा का डिस्प्ले किसी भी फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले की तुलना में सबसे बड़ा है।
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शेयर किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने गूगल की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर दिया है।
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्राः स्पेसिफिकेशन
• डिस्प्ले : 'मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा' स्मार्टफोन में 144Hz
रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का FHD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन का एक्सटर्नल डिस्प्ले 4 इंच pOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले कंपनी ने दिया है।
• प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। रेजर-50 अल्ट्रा में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 मिलता है |
• कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में 50MP + 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
• बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए रेजर 50 अल्ट्रा
में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग की फैसिलिटी भी दी गई है।
Post a Comment