MP Board Class 11th Chemistry Varshik Paper 2024 PDF
MP Board Class 11th Chemistry Varshik Paper 2024 PDF :-
Chemistry Annual Exam Paper Class 11th 2024 :-
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) 1 मोल हाइड्रोजन परमाणु में हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है –
(अ) 6.022×10²³ परमाणु (ब) 6.012×10²³ परमाणु
(स) 6.012×10²² परमाणु (द) 6.022×10²² परमाणु
(ii) निम्नलिखित में से किसमें अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या सर्वाधिक है ?
(अ) V (23) (ब) Fe (26)
(स) Cr (24) (द) Ti (22)
(iii) उत्कृष्ट गैस तत्वों की इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी –
(अ) निम्न होती है (ब) लगभग शून्य होती है
(स) उच्च होती है (द) बहुत उच्च होती है।
(iv) संयोजकता कोश इलेक्ट्रॉन युग्म प्रतिकर्षण सिद्धान्त (VSEPR) का प्रतिपादन किया –
(अ) हुण्ड व मुलीकन ने (ब) हाइजेनबर्ग ने
(स) हिटलर व लण्डन ने (द) सिजविक व पावेल ने
(v) एन्थैल्पी (H), दाब (P), आयतन (V) एवं आन्तरिक ऊर्जा (U) के बीच का सम्बन्ध है –
(अ) H = U + PV (ब) H = U - PV
(स) U = H + PV (द) H = E + P+ V
(vi) इथाइल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है –
(अ) प्रोफेनोन (ब) ऐसीटोन
(स) ब्यूटेनोन (द) प्रोपेनल
Choose the correct option and write -
(i) The number of hydrogen atoms in 1 mole hydrogen atom is –
(a) 6.022×10²³ atoms (b) 6.012×10²³ atoms
(c) 6.012×10²² atoms (d) 6.022×10²² atoms
(ii) Which of the following has the highest number of unpaired electrons?
(a) V (23) (b) Fe (26)
(c) Cr (24) (d) Ti (22)
(iii) Electron gain enthalpy of noble gas elements –
(a) is low (b) is almost zero
(c) is high (d) is very high.
(iv) Propounded the valence shell electron pair repulsion theory (VSEPR) –
(a) Hund and Mullican (b) Heisenberg
(c) Hitler and London (d) Sidgwick and Powell
(v) The relationship between enthalpy (H), pressure (P), volume (V) and internal
energy (U) is –
(a) H = U + PV (b) H = U - PV
(c) U = H + PV (d) H = E + P+ V
(vi) The IUPAC name of ethyl alcohol is –
(a) Prophenone (b) Acetone
(c) Butanone (d) Propanal
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए - (1×6=6)
(i) एक मोल ऑक्सीजन गैस में अणुओं की संख्या………………….……..है।
(ii) Cr परमाणु का बाह्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास…………….…………..होता है।
(iii) सर्वाधिक वैद्युत ऋणात्मक तत्व…………………………है।
(iv) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया के लिए ∆H………..…होता है, जहाँ अभिक्रिया के दौरान ऊष्मा उत्सर्जित होती है।
(v) मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड विभव……………….……….है।
(vi) ऐनीलिन का शुद्धिकरण….……….........……..आसवन से किया जाता है।
Fill in the blanks –
(i) The number of molecules in one mole of oxygen gas is…………..……..
(ii) The external electronic configuration of Cr atom is…………..…………..
(iii) The most electronegative element is…………………….
(iv) For an exothermic reaction, ∆H is……….where heat is emitted during the reaction.
(v) The standard hydrogen electrode potential is…………..…….
(vi) Purification of aniline is done by distillation.
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए - (1×5=5)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(i) डाल्टन (a) e x d
(ii) शून्य समूह की विद्युत् ऋणात्मकता (b) H
(iii) द्विध्रुव आघूर्ण (c) परमाणु सिद्धान्त
(iv) U+PV (d) अस्थायी प्रभाव
(v) इलेक्ट्रोमेरिक प्रभाव (e) शून्य
(f) हाईजेनवर्ग
Write in the correct pair -
Column (A) Column (B)
(i) Dalton (a) e x d
(ii) Electronegativity of zero group (b) H
(iii) Dipole moment (c) Atomic theory
(iv) U+PV (d) Temporary effect
(v) Electromeric effect (e) Zero
(f) Heigenberg
प्रश्न 4 सत्य / असत्य का चयन करके लिखिए । (1×6=6)
(i) सिग्मा बन्ध पाई बन्ध से दुर्बल है।
(ii) वाष्पन की ऊष्मा सदैव धनात्मक होती है।
(iii) कार्बोनिल यौगिक नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया देते हैं।
(iv) आवर्त में परमाणु वृद्धि के साथ परमाणु आकार बढ़ता है।
(v) विकर्ण सम्बन्धित तत्वों में विद्युत् ऋणात्मकता के मान लगभग समान होते हैं।
(vi) यदि किसी जलीय विलयन के pH का मान शून्य हो तो वह विलयन अम्लीय होगा ।
Select true/false and write.
(i) Sigma bond is weaker than pi bond.
(ii) Heat of vaporization is always positive.
(iii) Carbonyl compounds give nucleophilic substitution reaction.
(iv) Atomic size increases with increase in atoms in the period.
(v) The values of electronegativity in diagonally related elements are almost the same.
(vi) If the pH value of an aqueous solution is zero then that solution will be acidic.
प्रश्न 5 एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए - (1×5=5)
(i) डी-ब्रॉग्ली समीकरण क्या है ?
(ii) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन में से किसकी इलेक्ट्रॉन ग्रहण ऐंनथेल्पी लगभग शून्य है?
(iii) LACO का पूरा नाम लिखिए।
(iv) पेपर क्रोमेटोग्राफी किस नियम पर आधारित है ?
(v) कैल्सियम कार्बाइड जल से अभिक्रिया करके कौन-सा हाइड्रोकार्बन देता है ?
Write answer in one word/sentence -
(i) What is de-Broglie equation?
(ii) Which of the following nitrogen and oxygen has electron acceptance enthalpy
almost zero?
(iii) Write the full name of LACO.
(iv) On which rule is paper chromatography based?
(v) Which hydrocarbon does calcium carbide give when reacting with water?
प्रश्न 6 मोल संकल्पना क्या है ? या मोल क्या है ? (2)
What is value concept? Or what is the value?
अथवा / OR
मूलानुपाती सूत्र और अणुसूत्र में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
Explain the difference between radical formula and molecular formula.
प्रश्न 7 सीमांत अभिकर्मक को परिभाषित कीजिए । (2)
Define limiting reagent.
अथवा / OR
आवोगाद्रो नियम क्या है ?
What is Avogadro's law?
प्रश्न 8 n + l नियम उदाहरण सहित लिखिए। (2)
Write the n + l rule with examples.
अथवा / OR
प्लांक का क्वाण्टम सिद्धान्त क्या है ?
What is Planck's quantum theory?
प्रश्न 9 विकर्ण सम्बन्ध किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित समझाइए। (2)
What is called diagonal relationship? Explain with examples.
अथवा / OR
N व O में किसकी आयनन एन्थैल्पी कम होती है और क्यों ?
Whose ionization enthalpy is less between N and O and why?
प्रश्न 10 द्विध्रुव आघूर्ण से क्या समझते हो ? (2)
What do you understand by dipole moment?
अथवा / OR
sp² संकरण उदाहरण सहित समझाइए।
Explain sp² hybridization with example.
प्रश्न 11 द्रव्य अनुपाती क्रिया का नियम क्या है ? (2)
What is the law of proportional action?
अथवा / OR
आर्हीनियस अवधारणा के आधार पर अम्ल-क्षार को परिभाषित कीजिए।
Define acid-base on the basis of Arrhenius concept.
प्रश्न 12 योगात्मक रेडॉक्स अभिक्रिया को परिभाषित कीजिए। (2)
What is active element, explain?
अथवा / OR
क्रियात्मक समूह को परिभाषित कीजिए ।
Define functional group.
प्रश्न 13 कार्बोकटायन की संरचना समझाइए । (3)
Explain the structure of carbocation.
अथवा / OR
प्रेरणिक प्रभाव और इलेक्ट्रोमेरिक प्रभाव में तीन अंतर लिखिए ।
Write four differences between inductive effect and electromeric effect.
प्रश्न 14 परमाणु और अणु में कोई तीन अन्तर लिखिए । (3)
Write any three differences between atom and molecule.
अथवा / OR
स्थिर अनुपात का नियम उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।
Explain the law of constant proportion by giving an example.
प्रश्न 15 हुण्ड का अधिकतम बहुलता का नियम उदाहरण सहित समझाइए। (3)
Explain Hund's law of maximum abundance with an example.
अथवा / OR
आफबाऊ का सिद्धांत क्या है ? उदाहरण सहित समझाइए ।
What is the principle of Aufbau? Explain with examples.
प्रश्न 16 मेण्डलीफ की आवर्त सारणी से दीर्घ आवर्त सारणी श्रेष्ठ है, क्यों ? स्पष्ट कीजिए। (3)
Long periodic table is better than Mendeleev's periodic table, why? Explain.
अथवा / OR
d - ब्लॉक और f - ब्लॉक के तत्वों के तीन सामान्य लक्षणों में तुलना कीजिए।
Compare three general characteristics of the elements of d-block and f-block.
प्रश्न 17 हेस के स्थिर ऊष्मा संकलन के नियम को उदाहरण सहित समझाइए। (4)
Explain Hess's law of constant heat addition with example.
अथवा / OR
एन्थैल्पी परिवर्तन तथा आन्तरिक परिवर्तन को परिभाषित करते हुए इनमें संबंध स्थापित कीजिए।
Define enthalpy change and internal change and establish the relationship between
them.
प्रश्न 18 आयनन ऊर्जा क्या है? आयनन ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारकों को समझाइए । (4)
What is ionization energy? Explain the factors affecting ionization energy.
अथवा / OR
कक्ष एवं कक्षक में चार अन्तर लिखिए।
Write four differences between orbit and orbital.
प्रश्न 19 समावयवता किसे कहते हैं ? स्थान समावयवता एवं क्रियात्मक समावयवता को उदाहरण सहित समझाइए (4)
What is isomerism? Explain position isomerism and functional isomerism with examples.
अथवा / OR
निम्नलिखित यौगिकों के IUPAC नाम व संरचना सूत्र दीजिए –
(i) मार्श गैस (ii) आयोडोफॉर्म (iii) ऐसीटोन (iv) ग्लिसरॉल
Give IUPAC names and structural formulas of the following compounds –
(i) Marsh gas (ii) Iodoform (iii) Acetone (iv) Glycerol
प्रश्न 20 एथिलीन बनाने की प्रयोगशाला विधि का निम्न बिन्दुओं के आधार पर वर्णन कीजिए । (4)
(i) संयन्त्र का चित्र (ii) अभिक्रिया का समीकरण (iii) विधि का वर्णन ।
Describe the laboratory method of making ethylene on the basis of the following
points.
(i) Diagram of the plant (ii) Equation of the reaction (iii) Description of the method.
अथवा / OR
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –
(i) मुक्त मूलक (ii) कार्बोकैटायन
Write a short note on the following –
(i) Free radical (ii) Carbocation
F&Q :-
- MP Board Class 11th Chemistry Varshik Paper 2024 PDF
- Chemistry Annual Exam Paper Class 11th 2024
- Class 11th rasayan vigyan varshik pariksha paper 2024
Post a Comment