MP Board Class 9th Abhyas Prashn Patra (Pre Board) Paper 2024 PDF Download
MP Board Class 9th Abhyas Prashn Patra (Pre Board) Paper 2024 PDF Download :-
MP Board Class 9th Abhyas Prashn Patra Paper 2024 PDF Download :-
सत्र 2023-24 में प्रदेश के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की वार्षिक परीक्षा के पूर्व अभ्यास दिनांक 08.01.2024 से दिनांक 13.01. 2024 तक कराए जाएं। इस हेतु निम्नलिखित निर्देश दिये जाते हैं। -
1. राज्य स्तर से विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगइन पर दिनांक 05.01.2024 से संलग्न प्रपत्र-1 में दर्शाई गयी सूची अनुसार प्रश्नपत्र उपलब्ध होंगे, जिन्हें प्राचार्य डाउनलोड कर उनके विद्यालय की छात्र संख्या अनुसार फोटोकॉपी / मुद्रित करा सकेगें।
1.1 विभिन्न विषयों के 2-2 प्रश्न-पत्र बायलेंग्वल
1.2 कक्षा 9वीं से 12वीं हेतु अपलोड किए अभ्यास प्रश्नपत्रों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आदर्श उत्तर
2. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर विद्यालय स्तर पर भी विभिन्न विषयों के और अधिक सेट तैयार कराये जाकर अभ्यास कराया जा सकता है ।
3. जिन विषयों के प्रश्न पत्र संचालनालय स्तर से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, उनके 2-2 सेट विद्यालय प्राचार्य अपने स्तर पर मण्डल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर आदर्श उत्तर सहित तैयार कराएंगे।
4. संलग्न प्रपत्र - 2 के अनुसार, दिनांक 08.01.2024 से 13.01.2024 की अवधि में प्रतिदिन उस दिनांक को दर्शाए विषय शिक्षक द्वारा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने हेतु एक दिवस पूर्व विषय कालखण्ड में दिए जाएंगे तथा उस हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त करने के उपरांत उन प्रश्न-पत्रों को कक्षा में हल कर सकते हैं अथवा प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए अपने घर भी ले जा सकते हैं। अभ्यास हेतु विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएं।
5. पूर्व दिवस पर दिए गए प्रश्न-पत्र की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अगले कार्य दिवस में विषय शिक्षक करेंगे एव उसी दिन विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी करेंगे।
6. उपर्युक्त बिन्दु 4 एवं 5 के अनुसार कार्यवाही हेतु दिनांक 08.01.2024 से प्रत्येक विषय हेतु दो कालखण्डों को एक किया जाये, जिससे विषय शिक्षक को कठिन बिन्दुओं को हल कराने हेतु पर्याप्त समय मिल सके।
7. वार्षिक परीक्षा पूर्व अभ्यास की यह प्रक्रिया दिनांक 13.01.2024 तक चलेगी। इस दौरान विद्यालय की अन्य गतिविधियां सामान्य रूप से चलती रहेंगी ।
8. दिनांक 15 जनवरी से वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होने तक, इन उत्तर पुस्तिकाओं के परीक्षण से शिक्षक, विद्यार्थियों के कमजोर बिन्दुओं पर अधिक फोकस कर अभ्यास करा सकेंगे। दिनांक 15.01.2024 से समस्त कक्षाएं नियमित रूप से पूर्ववत समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएं तथा परीक्षा पूर्व अभ्यास के आधार पर जो में बना है उन्हें उनकी तैयारी कराई जाए।
Hindi (Download)
English (Download)
Math (Download)
Science (Download)
Social Science (Download)
Sanskrit (Download)
F&Q :-
- Class 9th pre board paper 2024 mp board science
- Class 9th pre board paper 2024 mp board pdf download
- Class 9th abhyas prashn patra 2024 mp board science
- Class 9th abhyas prashn patra 2024bmp board pdf download
Post a Comment