MP Board Class 10th Hindi Annual Exam Paper 2024 PDF
MP Board Class 10th Hindi Annual Exam Paper 2024 PDF:-
Hindi Varshik Paper Class 10th 2024 :-
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) हिन्दी के पद्य साहित्य का दूसरा काल है -
(अ) रीतिकाल (ब) आदिकाल
(स) भक्तिकाल (द) आधुनिक काल
(ii) कवि ने बादलों को किसकी कल्पना के समान पाले हुए माना है -
(अ) बाल कल्पना (ब) आसमान की कल्पना
(स) विद्युत की कल्पना (द) काले घुंघराले वालों की कल्पना
(iii) संचारी भावों की संख्या है -
(अ) 32 (ब) 33
(स) 34 (द) 35
(iv) " नेता जी का चश्मा " पाठ की विधा है -
(अ) एकांकी (ब) निबंध
(स) व्यंग्य (द) कहानी
(v) भोलानाथ का असल में नाम था -
(अ) तारकेश्वरनाथ (ब) अमरनाथ
(स) केदारनाथ (द) बद्रीनाथ
(vi) जो शब्द क्रिया की विशेषता प्रकट करते है -
(अ) रीति विशेषण (ब) जाति विशेषण
(स) क्रिया विशेषण (द) इसमें से कोई नहीं
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों में सही विकल्प का चयन कर लिखिए - (1×6=6)
(i) गोपियाँ उद्धव को………………………..मानती हैं । ( हतभागी / बड़भागी )
(ii) चौपाई के प्रत्येक चरण में……………………...मात्राएँ होती है । ( 16-16 / 24-24 )
(iii) मनू भंडारी का जन्म मध्यप्रदेश के……………………..गाँव में हुआ था। ( रामपुरा / भानपुरा )
(iv) जब क्रिया का रूप कर्म के अनुसार बदलता है…….………….वाच्य होता है । ( कर्मवाच्य / कर्तृ वाच्य )
(v) भोलानाथ और उनके साथी………………..…...के बिल पानी उलीचने लगे । ( चूहों / सांपों )
(vi) चाय के बागानों में कई…………………..बोकू पहले चाय की पत्तियाँ तोड़ रही थी । ( युवतियां / युवक )
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए - (1×6=6)
(अ) (ब)
(i) ' उत्साह ' कविता महाकाव्य
(ii) कामायनी सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(iii) कैप्टन चश्मे वाला द्विगु समास हैं
(iv) त्रिभुवन में समास है - दो
(v) माता का आंचल शिवपूजन सहाय
(vi) छन्द के प्रकार प्रतिमा पर चश्मा
प्रश्न 4 एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए - (1×6=6)
(i) राम लक्ष्मण परशुराम संवाद रामचरितमानस के किस कांड से लिया गया हैं ?
(ii) रामचरितमानस का प्रमुख छन्द कौन सा है ?
(iii) हिन्दी गद्य की सर्वाधिक लोकप्रिय विधा कौन - सी है ?
(iv) ' टेढ़ी खीर ' मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(v) विपदा के समय भोलानाथ किसकी शरण में जाता है ?
(vi) कम्पनी के काम के सिलसिले में कस्बे से कौन गुजरता था ?
प्रश्न 5 सत्य/असत्य का चयन कर लिखिए - (1×6=6)
(i) उद्धव का संदेश गोपियों को गुड़ की तरह मीठा लगा ।
(ii) रस के सात अंग है ।
(iii) कैप्टन चश्मे वाला आजाद हिन्द फौज का सिपाही था ।
(iv) ' लोक + उक्ति ' से मिलकर लोकोक्ति शब्द बना है ।
(v) सेवेन सिस्टर्स वाटरफॉल असम में है ।
(vi) उससे खाना नहीं खाया जाता में भाववाच्य है ।
प्रश्न 6 रीतिकाल को शृंगार काल क्यों कहा गया है ? लिखिए । (2)
अथवा
प्रगतिवाद की कोई दो विशेषताएँ / प्रवृत्तियाँ लिखिए ।
प्रश्न 7 तुलसीदास अथवा निराला की काव्यगत विशेषताएं निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर लिखिए - (2)
(i) दो रचनाएं
(ii) भाव पक्ष
प्रश्न 8 उद्धव के व्यवहार की तुलना किस - किस से की गई है ? (2)
अथवा
गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए ?
प्रश्न 9 लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या - क्या विशेषताएँ बताई ? (2)
अथवा
' उत्साह ' कविता में बादल किन - किन अर्थों की ओर संकेत करता है ?
प्रश्न 10 महाकाव्य एवं खण्ड काव्य में अंतर लिखिए । (2)
अथवा
प्रबंध काव्य और मुक्तक काव्य में अंतर लिखिए ।
प्रश्न 11 अतिश्योक्ति अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए । (2)
अथवा
दोहा छन्द का उदाहरण लिखिए ।
प्रश्न 12 कहानी और उपन्यास में दो अंतर लिखिए । (2)
अथवा
नाटक और एकांकी में दो अंतर लिखिए ।
प्रश्न 13 रामवृक्ष बेनीपुरी अथवा मन्नू भंडारी की साहित्यिक विशेषताएं निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर लिखिए- (2)
(i) दो रचनाएं
(ii) भाषा - शैली
प्रश्न 14 भगत की पुत्रवधु उन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी ? (2)
अथवा
बिस्मिल्ला खाँ को शहनाई की मंगल ध्वनि का नायक क्यों कहा गया है ? सुषिर बाघों से क्या अभिप्राय है ?
प्रश्न 15 सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे ? (2)
अथवा
वास्तविक अर्थों में संस्कृत व्यक्ति किसे कहा जा सकता है ?
प्रश्न 16 निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए - (2)
(i) जो सभी को स्वीकार हो
(ii) जिसका आकार न हो ।
अथवा
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए -
(i) आंख का तारा होना
(ii) गागर में सागर भरना
प्रश्न 17 भोलानाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों भूल जाता है ? (2)
अथवा
गंतोक को मेहनतकश बादशाहों का शहर क्यों कहा गया ?
प्रश्न 18 निम्नलिखित काव्यांश का संदर्भ - प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए - (3)
मधुप गुनगुना कर कह जाता कौन कहानी यह अपनी ,
मुरझाकर गिररही पत्तियों देखो कितनी आज घनी ।
इस गंभीर अनंत - नीलिमा में असंख्य जीवन इतिहास ,
यह लो करते ही रहते हैं अपना व्यंग्य मलनि उपहास ।
अथवा
बादल , गरजो
विकल विकल , उन्मन थे उन्मन
विश्व के निदाघ के सकल जन ,
आए अज्ञात दिशा से अनंत के घन !
तप्त धरा , जल से फिर
शीतल कर दो
बादल गरजो
प्रश्न 19 निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए - (3)
बार - बार सोचते , क्या होगा उस कौम का जो अपने
देश की खातिर घर - गृहस्थी जवानी जिंदगी सब कुछ
होम देने वालों पर भी हँसती है और अपने लिए बिकने
के मौके ढूँढती है । दुःखी हो गए ।
अथवा
बालगोबिन भगत की संगीत साधना का चरम उत्कर्ष उस दिन देखा गया दिन उनका
बेटा मरा इकलौता बेटा था वह कुछ सुस्त और बौदा - सा था किन्तु कारण बालगोबिन
भगत उसे और भी मानते । उनकी समझ से ऐसे आदमियों पर दा नजर रखनी चाहिए
या प्यार करना चाहिए क्योंकि ये निगरानी और मुहब्बत दा हकदार होते है
प्रश्न 20 ' मेरे जीवन का लक्ष्य ' विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए । (3)
अथवा
दो मित्रों के बीच परीक्षा की तैयारी पर संवाद लिखिए ।
प्रश्न 21 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । (4)
गगन - गगन तेरा यश फहरा ,
पवन पवन तेरा बल गहरा
क्षिति- जल - नभ पर डाल हिंडोले ,
चरण - चरण संचरण सुनहरा ,
ओ ऋषियों के वेश ,
प्यारे भारत देश ।
प्रश्न - (i) उपर्युक्त काव्यांश का शीर्षक लिखिए ।
(ii) आप अपने देश को प्यार क्यों करते हैं ?
(iii) उक्त काव्यांश का भावार्थ लिखिए ।
अथवा
निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
आदर्श व्यक्ति कर्मशीलता में ही अपने जीवन की सफलता समझता है जीवन का प्रत्येक क्षण वह चार्म
में लगाता है विश्राम और विनोद के लिए उसके पास निश्चित समय रहता है । शेष समय जन सेवा में
व्यतीत होता है । हाथ पर हाथ रख कर बैठने को वह मृत्यु के समान समझता है काम करने की उसमें
लगन होती है , उत्साह होता है विपत्तियों में भी वह अपने चरित्र का परिचय देता है धैर्य की कुदाली से
वह बड़े बड़े संकट पर्वतों को ढहा देता है उसकी कार्यकुशलता देखकर लोग दांतों तले ऊँगली दबाते हैं ।
संतोष उसका धन है । वह परिस्थितियों का दास नहीं है । परिस्थितियाँ उसकी दासी हैं ।
प्रश्न - (i) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
(ii) उपर्युक्त गद्यांश में वर्णित व्यक्ति के गुणों का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।
(iii) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए ।
प्रश्न 22 विद्यालय के प्राचार्य को शाला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र खिए । (4)
अथवा
परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपने मित्र को एक बधाई पत्र लिखिए ।
प्रश्न 23 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर रूपरेखा सहित सारगर्भित निबंध लिखिए । (4)
(i) स्वच्छ भारत अभियान
(ii) आतंकवाद कारण एवं समाधान
(iii) शिक्षित बेरोजगारी कारण एवं समाधान
(iv) शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट की उपयोगिता
(v) दैनिक जीवन पर मँहगाई का असर
PDF Download....👈👈👈
F&Q :-
- MP Board Class 10th Hindi Annual Exam Paper 2024 PDF
- class 10th hindi varshik paper 2024 mp board
- annual exam 2024 hindi paper 10th/5 February paper
Post a Comment