MP Board Class 7th Science Ardhvaarshik Paper 2023-24 (PDF Download)
Class 7th Science Ardhvaarshik Paper 2023-24 :-
Class 7th Science Ardhvaarshik Paper 2023-24 PDF Download :-
अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2023-24
कक्षा - 7वी
विषय - विज्ञान
(यहां से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करें)
प्रश्न 1 - बहुविकल्पीय प्रश्न – (प्रश्न 1 - 10)
निर्देश - निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 1. निम्न में से कौन सा परिवर्तन उत्क्रमित किया जा सकता हैं ?
(A) भोजन का पाचन (B) बर्फ का पिघलना
(C) लकड़ी का जलना (D) जंग का लगना
उत्तर -.....................................................................................................
प्रश्न 2. एकांक समय में किसी वस्तु द्वारा चली गई दूरी को क्या कहते हैं।
(A) लम्बाई (B) क्षेत्रफल
(C) मापन (D) चाल
उत्तर -.....................................................................................................
प्रश्न 3. सही विकल्प का चयन कीजिए - विटामिन 'ए' - विटामिन 'बी'- विटामिन 'सी'- विटामिन 'डी'-
(A) (i) बेरी-बेरी (ii) स्कर्वी (iii) रिकेट्स (iv) रतौंधी
(B) (i) स्कर्वी (ii) रिकेट्स (iii) रतौंधी (iv) बेरी-बेरी
(C) (i) रतौंधी (ii) बेरी-बेरी (iii) स्कर्वी (iv) रिकेट्स
(D) (i) बेरी-बेरी (ii) रतौंधी (iii) स्कर्वी (iv) रिकेट्स
उत्तर -……………………………………………………………………………
प्रश्न 4. आपके घर के बगीचे में बहुत सारे पेड़- पौधे हैं उन पेड़-पौधों से गिरने वाली पत्तियों के निपटान के लिए सर्वोतम तरीका कौन-सा है ?
(A) पत्तियों को बगीचे में बिखरे रहने देंगें।
(B) पत्तियों को एकत्र करके जला देंगें।
(C) पत्तियों को एकत्र करके नदी या तालाब में वहा देंगे
(D) पत्तियों को एकत्र करके गड्ढे में डालकर कम्पोस्ट बनाएंगें ।
उत्तर -.....................................................................................................
प्रश्न 5. छाया देखने के लिए हमें निम्न में से कौन सी वस्तु आवश्यक नहीं है?
(A) प्रकाश का एक स्त्रोत (B) प्रकाश के मार्ग में अपारदर्शी
(C) प्रकाश के मार्ग में पारदर्शी वस्तु (D) पर्दा
उत्तर -.....................................................................................................
प्रश्न 6. जब कपड़े पर दूध को उड़ेलते हैं तो कपड़े पर मलाई रह जाती है, इस प्रक्रिया में पृथक्कर की जा रही है ?
(A) निष्यंदन (B) निष्पावन
(C) चालन (D) आसवन
उत्तर -.....................................................................................................
प्रश्न 7. किसी व्यक्ति की लम्बाई 1.25 मीटर है, की लम्बाई सेन्टीमीटर में क्या होगी ?
(A) 1025 सेन्टीमीटर (B) 125 सेन्टीमीटर
(C) 1250 सेन्टीमीटर (D) 12.5 सेन्टीमीटर
उत्तर -.....................................................................................................
प्रश्न 8. दिए गए परिपथ में दोनों तारों के मध्य किस वस्तु को रखने पर बल्ब जल जायेगा ?
(A) गंधक (B) कोयला
(C) लोहे की छड़ (D) लकड़ी
उत्तर -.....................................................................................................
प्रश्न 9. कौन सा पदार्थ जल में पूर्णता विलय है -
(A) चाय पत्ती (B) बालू
(C) चीनी (D) चौक पाउडर
उत्तर -.....................................................................................................
प्रश्न 10. लंबाई का एस आई मात्रक है -
(A) मीटर (B) सेंटीमीटर
(C) मिलीमीटर (D) किलोमीटर
उत्तर -.....................................................................................................
प्रश्न 2 - लघु उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न 11 - 20)
निर्देश - निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 11. मूसला जड़ व रेशेदार जड़ में दो अंतर लिखिए।
उत्तर -.....................................................................................................
......................................................................................................
......................................................................................................
प्रश्न 12. विद्युत मिस्त्री द्वारा उपयोग किये जाने वाले औजार जैसे पेचकस और प्लायर्स के हत्थों पर प्राय प्लास्टिक के
आवरण क्यों चढ़े होते हैं?
उत्तर -.....................................................................................................
......................................................................................................
……...............................................................................................
प्रश्न 13. आप एक पारदर्शी काँच की शीट को पारभासी शीट में कैसे बदलेंगे। इसे करने के कोई दो तरीके लिखिए।
उत्तर -.....................................................................................................
……...............................................................................................
……...............................................................................................
प्रश्न 14. दैनिक जीवन में पृथक्करण के लिए हम निष्यंदन विधि का उपयोग कहाँ-कहाँ करते हैं, उदाहरण देकर समझाइए।
उत्तर -.....................................................................................................
……...............................................................................................
……...............................................................................................
प्रश्न 15. कठोर पदार्थ तथा कोमल पदार्थ किसे कहते हैं? दोनों के दो-दो उदाहरण दीजिए?
उत्तर -.....................................................................................................
......................................................................................................
……...............................................................................................
प्रश्न 16. शरीर में आयोडीन, लौह व कैल्सियम की कमी से कौन से रोग हो सकते है, प्रत्येक की कमी से होने वाले रोगों
के नामः तथा इनकी कमी को पूरा करने के लिए आवश्यक स्त्रोत क्या है?
उत्तर -.....................................................................................................
......................................................................................................
.....,................................................................................................
प्रश्न 17. बैलगाड़ी के पहिए पर धातु की रिम को कैसे चढ़ाया जाता है?
उत्तर -.....................................................................................................
……...............................................................................................
......................................................................................................
प्रश्न 18. वास स्थल में रहने वाले किन्हीं दो जीवों का उदाहरण देकर उन्हें उस परिस्थिति में रहने हेतु कौन से गुण उनमें
परिलक्षित होते हैं? लिखिए।
उत्तर -.....................................................................................................
……...............................................................................................
......................................................................................................
प्रश्न 19. उद्दीपन किसे कहते है? पौधों तथा जंतुओं में उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया के कोई एक-एक उदाहरण लिखिए-
उत्तर -.....................................................................................................
......................................................................................................
......................................................................................................
प्रश्न 20. किसी चलती हुई साइकिल के रहिए तथा चलते हुए छत के पंखे की गतियों में समानताएँ तथा असमानताएँ
लिखिए?
उत्तर -.....................................................................................................
......................................................................................................
……...............................................................................................
प्रश्न 3 - दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न 21 - 24)
निर्देश - निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 21. अनुकूलन किसे कहते हैं? मरूस्थल में रहने हेतु ऊँट में कौन-कौन सी विशेषताएँ पाई जाती हैं? लिखिए।
उत्तर -.....................................................................................................
......................................................................................................
......................................................................................................
......................................................................................................
प्रश्न 22. मोमबत्ती का जलना तथा मोम को गर्म करना दोनों परिवर्तनों को स्पष्ट करिए?
उत्तर -.....................................................................................................
......................................................................................................
......................................................................................................
......................................................................................................
प्रश्न 23. किसी पुष्प का नामांकित चित्र बनाकर उसके विभिन्न भागों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर -.....................................................................................................
......................................................................................................
......................................................................................................
......................................................................................................
प्रश्न 24. क्रियाकलाप द्वारा दर्शाइए कि प्रकाश सीधी रेखा में गमन करता है।
उत्तर -…..…………………………………..……………………………………
......................................................................................................
......................................................................................................
......................................................................................................
PDF download.....
F&Q :-
- Class 7th science ardhvaarshik paper 2023 term 1 pdf
- Class 7th science ardhvaarshik paper 2023 term 1 pdf answer key
- Class 7th science ardhvaarshik paper 2023
Post a Comment