MP Board Class 11th Chemistry Trimasik Paper 2023-24
MP Board Class 11th Chemistry Trimasik Paper 2023-24 :-
कक्षा 11वीं के विद्यार्थी आपका स्वागत है इस धमाकेदार पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 11वीं का विषय रसायन शास्त्र का त्रैमासिक परीक्षा 2023-24 का पेपर उपलब्ध कराने वाले हैं अगर आप त्रैमासिक परीक्षा में रसायन शास्त्र के पेपर में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो इस पेपर का अध्ययन आपको जरूर करना है जो पेपर हम आपको उपलब्ध कराने वाले हैं अगर आप इस पेपर का अध्ययन करते हैं तो आप अवश्य ही रसायन शास्त्र के पेपर में अच्छे अंक लाएंगे
पेपर का पैटर्न कैसा रहेगा :-
कक्षा 11वीं के विद्यार्थी रसायन शास्त्र का त्रैमासिक परीक्षा 2023-24 का पेपर जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि रसायन शास्त्र का त्रैमासिक परीक्षा 2023-24 का पेपर का पैटर्न किस तरह का रहेगा नीचे आपकों त्रैमासिक परीक्षा 2023-24 रसायन शास्त्र के पेपर का पैटर्न बताया गया है
- प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें सही विकल्प 7 नंबर के, रिक्त स्थान 7 नंबर के और सही जोड़ी 7 नंबर की और एक शब्द वाक्य में उत्तर 7 नंबर के होंगे
- प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक 2 अंक के अति लघु उत्तरीय प्रश्न रहेंगे
- प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक 3 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्न रहेंगे
- प्रश्न क्रमांक 17 4 अंक का प्रश्न रहेगा
- प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक 5 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहेंगे
- इस तरह से रसायन शास्त्र के पेपर का पूर्णांक 70 अंक का रहेगा
त्रैमासिक परीक्षा 2023-24
कक्षा - 11वी
विषय - रसायन शास्त्र
समय - 3:00 घण्टे पूर्णांक - 75
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनिए- (1×7=7)
1 . प्रथम आयनन विभव के उच्च मान वाला तत्व है?
(a) बोरॉन (b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन (d) आक्सीजन
2 . अधिकतम इलैक्ट्रोन बंधुता वाला तत्व है?
(a) मैग्नीशियम (b) सल्फर
(c) फास्फोरस (d) सिलिकॉन
3. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का एक कथन निम्नलिखित है "जब विभिन्न तत्वों के परमाणु निश्चित अनुपात में संयोजित होते हैं तो यौगिक बनते हैं।"
निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन से संबंधित नहीं है?
(a) द्रव्यमान संरक्षण का नियम (b) स्थिर अनुपात का नियम
(c) गणित अनुपात का नियम (d) आवोगाद्रो नियम
4. निम्नलिखित में से कौन-सी राशियाँ मात्राक रहित हैं?
(a) मोललता (b) मोलरता
(c) द्रव्यमान प्रतिशत (d) मोल अंश
5. सबसे कम गलनांक वाला यौगिक?
(a) LiCl (b) NaCl
(c) HC1 (d) RbCl.
6. परमाणु क्रमांक 9. 17.35, 53 और 85 वाले सभी तत्व हैं?
(a) उत्कृष्ट गैसे (b) हैलोजन
(b) भारी तत्व (d) हल्के तत्व
7. हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी समस्थानिक है ?
(a) प्रोटियम (b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटिरियम (d) हाइड्रोनियम
प्रश्न 2 - रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (1×7=7)
1. 80 ग्राम जल में मोलों की संख्या……………………...होगी ।
2. चुम्बकीय क्वांटम संख्या…………………से सम्बंधित है।
3. s-s अतिव्यापन से………………………..बंध बनता है ।
4. क्लोरीन की इलेक्ट्रॉन बंधुता फ्लोरीन से…………होती है।
5. पोटेशियम तीन आक्साइड………तथा……..….बनाता है।
6. बेंजीन का मूलानुपाती सूत्र……………..................है।
7. कैलगाॅन….…………….……..का व्यापारिक नाम है।
प्रश्न-3 सही जोड़ी बनाइए- (1×7=7)
[A] [B]
1. द्रव्यमान संरक्षण का नियम (a) हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम
2. गुणित अनुपात का नियम (b) बहुगुणिता नियम
3. रिडबर्ग (c) इलेक्ट्रॉन की हानि
4. हुण्ड (d) C2H4 अणु
5. क्षार (e) लेवोजियर
6. ऑक्सीकरण (f) प्रोटॉनग्राही
7. पाई बंध (g) डॉल्टन
प्रश्न-4 एक वाक्य /एक शब्द में उत्तर दीजिये - (1×7=7)
1. आवर्त सारणी में प्रथम आवर्त में कितने तत्व को रखा गया है?
2. किसी अणु का आणविक द्रव्यमान होता है?
3. डी- बाग्ली समीकरण लिखिए?
4. एक सिलिकॉन का दूसरा नाम है?
5. नाभिकीय आवेश में वृद्धि होने पर आवर्त में परमाण्विक त्रिज्या पर क्या प्रभाव होगा?
6. LCAO का पूरा नाम क्या है?
7. ऑक्सीजन का अणु द्रव्यमान है?
प्र.5 मोल क्या है? स्पष्ट कीजिए ? (2)
अथवा
अनुवाद की प्रमुख शर्तें लिखिए।?
प्र.6 सीमांत अभिकर्मक क्या है? (2)
अथवा
अक्रिय गैसों के आयनन विभव उच्च होते हैं,क्यों?
प्र.7 गुणित अनुपात का नियम क्या है? (2)
अथवा
मोलरता किसे कहते हैं?
प्र.8 परमाणु क्रमांक (संख्या )किसे कहते हैं? (2)
अथवा
द्रव्यमान संख्या किसे कहते हैं?
प्र.9 क्वांटम संख्या किसे कहते हैं? (2)
अथवा
क्षार धातु प्रबल अपचायक होते हैं, क्यों।
प्र.10 द्विध्रुव आघूर्ण से क्या समझते हैं? (2)
अथवा
संकरण की परिभाषा लिखिए।
प्रश्र.11 संकरण के नियम लिखिए। (2)
अथवा
अनुनाद क्या है? उदाहरण सहित समझाइए।
प्र.12 विकर्ण संबंध किसे कहते हैं? उदाहरण देकर समझाइए। (2)
अथवा
आधुनिक आवर्त नियम क्या है?
प्र.13 हैलोजेन तत्वों की इलेक्ट्रॉन बंधुता उच्च होती है,क्यों? (3)
अथवा
आधुनिक आवर्त सारणी की प्रमुख विशेषताएं लिखिए।
प्र.14 कक्ष और कक्षक में तीन अंतर लिखिए। (3)
अथवा
आदर्श गैस तथा वास्तविक गैस में अंतर लिखिए।
प्र.15 उदासीनीकरण ऊष्मा को परिभाषित कीजिए। (3)
अथवा
विशिष्ट ऊष्माधारिता से क्या अभिप्राय है?
प्र.16 विधुत रासायनिक श्रेणी क्या है इसकी विशेषताएं लिखिए। (3)
अथवा
मानक इलेक्ट्रोड का सचित्र वर्णन कीजिए।
प्र.17 क्वाण्टम संख्या क्या है ? क्वाण्टम संख्या कितने प्रकार की होती है | (4)
अथवा
निम्न को समझाइए
(i) n+l का नियम (ii) पाउली का अपवर्जन नियम
प्र.18 अष्टक नियम लिखिए तथा इसका महत्व और सीमाएं लिखिए | (5)
अथवा
इलेक्ट्रान ग्रहण एन्येलपी और विद्युत ऋणात्मकता में अंतर लिखिए ।
प्र.19 विद्युत रासायनिक श्रेणी के प्रमुख उपयोग लिखिए | (5)
अथवा
मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड को समझाइए |
------------------------------------
Post a Comment