MP Laptop Yojna 2023
एमपी लेपटॉप योजना 2023 :-
हेलो विद्यार्थियो आपका स्वागत है इस धमाकेदार पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि एमपी लैपटॉप योजना 2023 क्या है साथ ही इससे आपको क्या लाभ है वह भी हम जानेंगे इस पोस्ट में पहले तो हम यह जान लेते हैं कि एमपी लैपटॉप योजना 2023 क्या है एमपी लैपटॉप योजना 2023 के अंतर्गत एमपी बोर्ड के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का मतलब है कि कक्षा 12वीं में 75% या 75% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को 25000 की राशि प्रदान करके सम्मानित किया जाता है विद्यार्थियों आपको बता दें कि एमपी लैपटॉप योजना को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों प्रोत्साहन योजना के नाम से भी जाना जाता है
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम 2023 :-
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से शासकीय महात्मा गांधी उ०मा०वि० भेल बरखेड़ा भोपाल के मैदान में समारोह पूर्वक प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत, पात्र विद्यार्थियों को लैपटॉप कय हेतु समारोह पूर्वक राशि रूपये 25000/- उनके खाते में अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम हेतु निम्नानुसार निर्देश दिए जाते है :-
- भोपाल संभाग के सभी जिलों क्रमश भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ तथा विदिशा के 10359 विद्यार्थी एवं उनके साथ प्रत्येक बस में दो शिक्षक एवं दो शिक्षिकाएं दिनांक 20 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल शासकीय महात्मा गांधी उ०मा०वि० भेल बरखेड़ा भोपाल के मैदान में उनके जिले के लिए निर्धारित स्थल (सेक्टर) पर पहुंचेंगे।
- शेष 47 जिलों के 68282 विद्यार्थियों हेतु संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उनके जिले के विद्यार्थियों को आयोजन की सूचना से अवगत कराया जाए एवं नियत समय पर इस कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए।
- प्रदेश के शेष 47 जिलों से माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक विद्यार्थी एवं उनके शिक्षक अथवा शिक्षिका (छात्रा होने की स्थिति में अनिवार्य रूप से शिक्षिका) दिनांक 19 जुलाई 2023 को सायंकाल 5 बजे तक भोपाल पहुचेंगे। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की अनुपस्थिति की स्थिति में द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी (छात्र / छात्रा) को भेजा जावे। इन जिलों से आने वाले 94 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था संभागीय संयुक्त लोक शिक्षण संभाग भोपाल द्वारा की जाएगी। जिले से आने वाले विद्यार्थी की जानकारी संलग्न गूगल शीट पर की जावे।
- सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को पूर्व से ही यह सूचना दे कि वे कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आवश्यक तैयारियों कर लें।
- भोपाल संभाग के जिलों से आने वाले विद्यार्थियों को भोपाल आने जाने के लिए बस द्वारा आवागमन की व्यवस्था संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में की जाये। इस हेतु परिवहन आयुक्त को पृथक से लेख किया जा रहा है। किराए पर ली गई बसों के किराए की प्रतिपूर्ति परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर एवं मार्ग में विद्यार्थियों के स्वल्पाहार भोजन आदि पर होने वाले व्यय के समायोजन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को आवंटन जारी किया जाएगा।
- बस में अनुभवी वाहन चालक हो और वे किसी प्रकार के नशे का आदी न हो। वाहन चालक के पास कमर्शियल ड्रायविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा।
- कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् विद्यार्थी अपने शिक्षक / शिक्षिकाओं के साथ निर्धारित बसों से वापसी के लिये यात्रा करेंगे। भोपाल आने-जाने वाले दलों द्वारा किसी भी हालत में रात्रि में 8 बजे के पश्चात यात्रा न की जाये बस में ड्रायवर के साथ एक कंडक्टर का होना आवश्यक होगा बसों की फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, अग्निशमन यंत्र तथा फर्स्ट एड बॉक्स आवश्यक रूप से रखा जाए।
70% वालों को कब मिलेंगे 25 हज़ार :-
हेलो विद्यार्थियों इस पोस्ट में हम इस टॉपिक पर भी बात कर लेते हैं कि 70% या 70% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों कब मिलेंगे 25 हज़ार विद्यार्थियों आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने टि्वटर अकाउंट के द्वारा ट्वीट करके बताया था कि 26 जुलाई को कक्षा 12वीं में 70% या 70% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी विद्यार्थी आप ऊपर की पोस्ट में पढ़ चुके होंगे कि 20 जुलाई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने 20 जुलाई को 75% या 75% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को 25000 की राशि प्रदान कर दी है अब विद्यार्थी सोच रहे हैं कि 70% वालों को कब 25000 मिलेंगे इसका उत्तर यह है कि अगर 70% को 25000 मिलने हैं तो जिस तरह से एमपी बोर्ड ने 75% वालों के लिए आदेश जारी किया था उसी तरह से 70% वालों के लिए भी नया आदेश जारी होगा अभी एमपी बोर्ड के द्वारा 70% वालों के लिए कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं हुआ है अभी के समय पर 70% वाले विद्यार्थी सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं कि उनको भी 25000 की राशि प्राप्त हो जाए अगर एमपी बोर्ड के द्वारा 70% वाले विद्यार्थियों को लेकर नया आदेश जारी होता है तो हम आपको जरूर अपडेट करेंगे
26 जुलाई का क्या हुआ :-
विद्यार्थी आप सोच रहे होंगे कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा ट्वीट करके बताया था कि 26 जुलाई को 70% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 25000 की राशि प्रदान की जाएगी इसका उत्तर यह है कि आपको अभी के समय पर 26 जुलाई 2023 का इंतजार करना है क्या पता आपको भी 26 जुलाई को 25000 की राशि प्राप्त हो जाए
Post a Comment